23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मतगणना को लेकर शुरू हुई कसरत, कुछ इस तरह की जा रही तैयारी

पॉलिटेक्निक कॉलेज पचौर में होगी पूरी प्रक्रिया...

2 min read
Google source verification
EVM

ईवीएम

सिंगरौली. निर्वाचन कार्यालय में अब मतगणना को लेकर कसरत तेज हो गई है। निर्धारित 23 मईकी तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है तैयारी में लगे अधिकारियों की गतिविधि भी उसी के अनुरूप तेज होती जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी निर्देशों के मद्देनजर मतगणना के बावत अभी उन अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है, जिन्हें मतगणना के कार्यों में लगाया जाना है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुए मतदान की गणना पूर्व निर्धारित स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज पचौर में होगी। अधिकारियों की माने तो सोमवार को मतगणना ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण के बावत तिथि व स्थान भी तय कर दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्य अगले सप्ताह में ही पूरा करने की योजना है। मतगणना को लेकर तय की गई योजना के तहत जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग कक्ष निर्धारित किए जाएंगे। प्रत्येक कक्ष में 14 टेबल और प्रत्येक टेबल पर तीन अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा। इनमें एक मतगणना निरीक्षक, एक सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल होगा।

अधिकारियों के मुताबिक चितरंगी के 282, सिंगरौली के 272 व देवसर के 270 बूथों के लिए गणना चक्र जल्द ही फाइनल कर लिया जाएगा। उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव की तरह चितरंगी के लिए 20 राउंड और सिंगरौली व देवसर के लिए 19-19 राउंड में मतगणना पूरी की जाए।हर राउंड की गणना पूरी होने के बाद सीधी जिला मुख्यालय को जानकारी भेज दी जाएगी।

मतगणना में लगेंगे 250 से अधिक कर्मचारी
जिला निर्वाचन कार्यालय की तय योजना के तहत मतगणना कार्य में 250 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सुरक्षा के लिए भी इतनी ही संख्या में पुलिस सहित अन्य दूसरे फोर्स के जवानों को लगाया जाएगा। सभी की ड्यूटी अगले सप्ताह में मंगलवार व बुधवार तक तय कर दी जाएगी।

पचौर में सडक़ मार्ग का आवागमन रहेगा डायवर्ट
पॉलिटेक्निक कॉलेज पचौर में मतगणना के मद्देनजर 23 मई को तेलाई मोड़ से कॉलेज की ओर जाने वाला रास्ता प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना के एक दिन पहले यातायात पुलिस की ओर से नया रूट चार्ट जारी किया जाएगा। रूट में परिवर्तन मतगणना के दौरान वहां लगने वाली भीड़ के मद्देनजर किया जाएगा।