21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को वाया चोपन चलाने की मांग

सांसदों ने रेल मंत्री से मुलाकात कर बताई समस्या....

less than 1 minute read
Google source verification
MP from Railway Minister demands Purushottam Express to run via Chopan

MP from Railway Minister demands Purushottam Express to run via Chopan

सिंगरौली. नई दिल्ली से पुरी तक जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चुनार-राबर्ट्गंज-चोपन-रेनूकूट-बरकाना रेलवे स्टेशन से होकर चलाई जाए तो इससे सिंगरौली व शक्तिनगर के आस-पास के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। इस तर्क के साथ सांसद रामशकल और पकौड़ी लाल ने रेलमंत्री से ट्रेन को वाया चोपन चलाने की मांग की है।

क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री सलाहकार समिति सदस्य एसके गौतम के मुताबिक उनके सुझाव पर सांसदों ने इस बावत रेलमंत्री से मुलाकात भी की है। रेलमंत्री को अवगत कराया गया कि चोपन से चुनार रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है। इस रेलखंड पर विद्युत इंजन से ट्रेन चलने लगी है।

एेसे में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के लिए इस रेलखंड का प्रयोग कर सिंगरौली और शक्तिनगर के रेल यात्रियों को ट्रेन की सुविधा दी जा सकती है। इस रेल गाड़ी के सप्ताह में तीन दिन चलाए जाने की मांग की गई है। गौरतलब है कि अभी यह ट्रेन चोपन रेलखंड से होकर नहीं आती है। चुनार से ही कट जाती है।