17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृद्ध मां-बाप को प्रताडि़त करना बेटों को पड़ सकता है भारी,  जानिए ऐसा क्या हुआ

- बुजुर्गों की मदद के लिए शुरू होगा पुलिस का सीनियर सिटीजन हेल्प डेस्क......

2 min read
Google source verification
MP's Singrauli SP's exercise

MP's Singrauli SP's exercise

सिंगरौली. यदि कोई बेटा अपने वृद्ध मां-बाप को प्रताडि़त करता है तो यह उत्पीडऩ उस पर भारी पड़ सकता है क्योंकि अब बुजुर्गों के लिए पुलिस सीनियर सिटीजन हेल्प डेस्क शुरू करने जा रही है। यहां यदि कोई भी वृद्ध अपने बेटे के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचता है तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।
एसपी मो. यूसुफ कुरैशी ने बताया कि समाज में तेजी से आए बदलाव की वजह से बुजुर्गों के अकेले रहने या बेटों की ओर उनकी उपेक्षा और उत्पीडऩ का शिकार होने की समस्या गंभीर रूप से प्रभावी हो रही है। समाज के लिए यह बेहद चिंता की बात है। चूंकी पुलिस भी समाज का अहम हिस्सा है। इसलिए इसके समाधान की दिशा में पहल करना पुलिस की भी जिम्मेदारी है। हालांकि इसका स्थाई और उपयुक्त समाधान समाज ही निकाल सकता है। इसके लिए समाजिक संस्थाओं को आगे आना होगा। एसपी ने कहा कि सीनियर सिटीजन हेल्प डेस्क एवं हेल्पलाइन नंबर का शीघ्र शुभारम्भ होने जा रहा है। इसका प्रमुख उद्देश्य है कि सीनियर सिटीजन की मदद और उनके मन की चिंता को दूर कर सकें। इसके साथ ही उनकी हर परेशानी का भी हल हो सके। इसके साथ ही वह घर में होने वाले दुव्र्यवहार के मामलों में भी मदद ले सकेंगे।
बॉक्स:
बुजुर्गों की सूची तैयार करेंगे राजपत्रित अधिकारी
इस कार्य को एसपी ने तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। बुजुर्गों की सूची तैयार करने की बात कही है। गश्त के दौरान पुलिसकर्मी इन बुजुर्गों का हालचाल लेने के साथ ही उनकी छोटी सी जरूरतों को पूरी करने की भी हर संभव कोशिश करेंगे। पुलिस की छवि सुधारने और अकेले रह रहे बुजुर्गों की मदद करने की सकारात्मक सोच के साथ पुलिस अधीक्षक ने यह योजना शुरू की है।
बॉक्स:
उत्पीडऩ की शिकायत पर होगी कार्रवाई
बुजुर्ग मां-बाप को प्रताडि़त करने वाले बेटों के खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने इस तरह की शिकायत मिलने पर प्राथमिकता से इसका निराकरण करने का निर्देश दिया है। एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि यदि कोई बुजुर्ग थाने में अपने बेटों की ओर से प्रताडि़त किए जाने की शिकायत लेकर आता है तो प्राथमिकता से उसका निराकरण करें।
बॉक्स:
माता-पिता की उपेक्षा करने वालों की होगी काउंसलिंग
माता-पिता का उत्पीडऩ या उपेक्षा करने वाले बेटों को बुलाकर काउंसलिंग कराने का निर्देश दिया गया। इसके बाद भी यदि उनके रवैये में सुधार नहीं आता है तो माता-पिता की देखभाल करने के लिए उन्हें बाध्य करने की हिदायत दी जाएगी। बीट प्रभारी और सिपाहियों को उनके नियमित संपर्क में रहकर हालचाल लेते रहने को भी कहा गया।
-------------------------