15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनटीपीसी सिंगरौली की सबसे पुरानी यूनिट ने पूरे देश में किया सबसे अधिक विद्युत उत्पादन

हासिल किया उच्चतम प्लांट लोड फैक्टर ....

less than 1 minute read
Google source verification
NTPC Singrauli ranks first in the country in power generation

NTPC Singrauli ranks first in the country in power generation

सिंगरौली. एनटीपीसी सिंगरौली में 38 साल पहले शुरू की गई पहली यूनिट ने अप्रैल से दिसंबर तक देश में सबसे अधिक 100.24 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) हासिल किया है। एनटीपीसी सिंगरौली की 200 मेगावाट यूनिट को 1982 में शुरू किया गया था। यूनिट में पीएलएफ का यह स्तर देश की सभी थर्मल यूनिट्स के बीच उच्चतम है।

सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (सीईए) द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। सिंगरौली यूनिट 1 को मिली इस उपलब्धि के अलावा एनटीपीसी की 3 और यूनिट्स को टॉप 5 परफॉर्मिंग यूनिट्स में शामिल किया गया है। इन यूनिटों में सिंगरौली यूनिट 4 और छत्तीसगढ़ में कोरबा यूनिट 1 और 2 शामिल है।

एनटीपीसी समूह ने अप्रैल से दिसंबर 2020 तक 222.4 बिलियन यूनिट (बीयू) की उच्चतम सकल उत्पादन हासिल किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 3.8 प्रतिशत अधिक है। एनटीपीसी कोयला विद्युत स्टेशनों ने अप्रैल 2020 से दिसंबर 2020 तक 92.21 प्रतिशत की उच्च उपलब्धता कायम रखा है जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 87.64 प्रतिशत थी।

एनटीपीसी के 6 प्रमुख विद्युत संयंत्र यानी छत्तीसगढ़ में एनटीपीसी कोरबा 2600 मेगावाट और एनटीपीसी सीपत 2980 मेगावाट, उत्तर प्रदेश में एनटीपीसी रिहंद 3000 मेगावाट, मध्य प्रदेश में एनटीपीसी विंध्याचल ने 4760 मेगावाट, एनटीपीसी तालछेर थर्मल ने 460 मेगावाट और ओडिशा में एनटीपीसी तालछेर कनिहा ने 3000 मेगावाट को उत्पादन के आधार पर देश के टॉप 10 थर्मल प्लांट्स में शामिल किया गया है।