17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनटीपीसी रिहंद की मालगाड़ी की चपेट में आने से छात्र की मौत, घर से बाइक पर परीक्षा देने के लिए जा रहा था हायर सेकंडरी स्कूल चरगोड़ा

- क्रासिंग के दौरान अचानक से आ गई थी कोयला गाड़ी, ग्रामीणों ने किया बवाल...........

2 min read
Google source verification
NTPC train accident in MP's Singrauli

NTPC train accident in MP's Singrauli


सिंगरौली. घर से परीक्षा देने जा रहे छात्र की एनटीपीसी रिहंद के मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। टे्रन हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटना का विरोध करते हुए प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस भीड़ को शांत कराने मेें जुटी थी। करीब पांच घंटे तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा। एनटीपीसी अधिकारियों ने अंत्येष्टी के लिए ५० हजार रुपए व परिवार के लोगों को नौकरी देने के आश्वासन के बाद ग्रामीण और परिजन शांत हुए। इसके बाद पुलिस मर्ग कायम कर शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए लेकर गई।
पुलिस के मुताबिक मुकेश विश्वकर्मा पिता जय कृष्ण विश्वकर्मा उम्र १६ वर्ष निवासी चरगोड़ा बुधवार की सुबह परीक्षा देने बाइक पर हायर सेकंडरी स्कूल चरगोड़ा जा रहा था। तभी क्रॉसिंग के पास पहुंचने पर अचानक से एनटीपीसी की कोयला गाड़ी आ गई। जिसकी चपेट में छात्र बाइक सहित आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। छात्र के साथ उसकी बहन भी परीक्षा देने जा रही थी। जो इस दुर्घटना में घायल हो गई है। हादसे के बाद ट्रेन का लोको स्टाफ मौके से फरार हो गया। इस हादसे को देखकर स्थानीय लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया।
बॉक्स:
छह घंटे तक चला विरोध प्रदर्शन
बताया गया है कि हादसे के बाद रेलवे पटरी पर शव रखकर ग्रामीण व परिजन मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। करीब छह घंटे तक रेलवे ट्रैक पर एनटीपीसी अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस मौके पर भीड़ को काबू मेें करने के लिए पुलिस तैनात रही। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी परिजनों को समझाइश देने में जुटे थे लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद एनटीपीसी अधिकारियों ने पचास हजार नकदी मौके पर दिया और नौकरी का आश्वासन देने पर शांत हुए।
बॉक्स:
कोहरे के चलते नहीं दिखी ट्रेन
सुबह छात्र घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। बुधवार को परीक्षा होनी थी। उसे मालूम नहीं था कि परीक्षा देने नहीं पहुंच पाएंगे। बीते चार दिनों से जिले में कोहरे के चलते दिन में भी धुंध सा नजारा बना है। बुधवार को भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी थी। बाइक से पटरी क्रॉस कर रहा था अचानक ट्रेन पहुंची और उसे चपेट में ले लिया। सुबह दस बजे घना कोहरा के चलते ही दुर्घटना होने की संभावना जताई जा रही है।
--------------------------