18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनटीपीसी के तीन पावर संयंत्रों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

विंध्याचल परियोजना ने देश भर में लहराया परचम.....

less than 1 minute read
Google source verification
Country's first plant in NTPC: methanol will be made from carbon dioxide

Country's first plant in NTPC: methanol will be made from carbon dioxide

सिंगरौली. विद्युत उत्पादन करने वाली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने अपने रिकार्डो की कड़ी में एक और नया रिकार्ड कायम किया। एनटीपीसी लिमिटेड के तीन थर्मल पावर परियोजनाओं ने शत-प्रतिशत पीएलएफ पर विद्युत उत्पादन किया है।

सर्वाधिक विद्युत क्षमता वाले 4760 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाली परियोजना विंध्यांचल, तीन हजार मेगावाट उत्पादन क्षमता की परियोजना तालचर कनिहा व 2980 मेगावाट क्षमता की सीपत परियोजना ने अपनी अधिकतम उत्पादन क्षमता के साथ 100 प्रतिशत पीएलएफ के साथ विद्युत उत्पादन किया है।

सर्वाधित उत्पादन क्षमता वाले विंध्याचल, उड़ीसा के तालचर कनिहा व छत्तीसगढ़ के सीपत सुपर थर्मल पावर ने नया रिकार्ड बनाया। इसी तरह एनटीपीसी लिमिटेड के हाइड्रो पावर स्टेशन हिमांचल के कोल डैम स्टेशन को देश की सर्वश्रेष्ठ हाइड्रो पावर स्टेशन से नवाजा गया है।

इससे पूर्व देश के सर्वाधित क्षमता वाले एनटीपीसी के विंध्याचल थर्मल पावर स्टेशन ने 13 अपै्रल को 100 प्रतिशत पीएलएफ के साथ विद्युत उत्पादन किया था। एक ओर जहां एनटीपीसी लिमिटेड सर्वश्रेष्ठ पीएलएफ के साथ अधिकतम ऊर्जा उत्पादन की ओर बढ़ रहा है।