पाण्डु नदी में आया उफान, कोन-झारखण्ड का आवागमन ठप

सिंगरौली। क्षेत्र में लगातार दो दिनो से हो रही मुसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गई वही पाण्डु नदी पर बने पुलिया के उपर से पानी का तेज बहाव चल रहा है जिससे झारखण्ड को आने जाने का यातायात पूर्णत बन्द हो गया है। वही लगातर दो दिनो से हो रही बारिश से […]

2 min read
Aug 14, 2016
singrauli news

सिंगरौली।
क्षेत्र में लगातार दो दिनो से हो रही मुसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गई वही पाण्डु नदी पर बने पुलिया के उपर से पानी का तेज बहाव चल रहा है जिससे झारखण्ड को आने जाने का यातायात पूर्णत बन्द हो गया है। वही लगातर दो दिनो से हो रही बारिश से क्षेत्र के तमाम घरो में पानी घुस जाने से मिट्टी से बने घर गिरने का सिलसिला जारी रहती है।

ग्राम प्रधान देवाटन इबरार अली ने बताया कि देवाटन में फिरोज अली, मोहरी पत्नी मोहमुद्दीन , अजमत अली , रहमत अली , इबरार अली आलम पुत्र मुस्ताक के घरो में पानी भर जाने से रोजमर्रा के सभी सामग्री भींग गई है। लोहिया गांव बरवाखाड़ आने जाने का रास्ता एक बार फिर से बाढ़ से प्रभावित हो गया है जो पहली बारिश में ही पुलिय के पास की सड़क बह गई जिसे पीडब्लूडी ने पंद्रह दिन पूर्व ही बहाल करायी थी। शुक्रवार की रात्रि में ग्राम पंचायत खेमपुर की बडी बांध टूट जाने पर लोग अपने - अपने घर बार छोड चुके थे और रात्रि किसी तरह से ग्रामीणों ने बताया और उनके सामने ही उनकी आशियाना भरभरा कर जद्दोजहद हो गई जिसमें ग्रामीण महेन्द्र पुत्र राम जी , अयोध्या प्रसाद पुत्र सुख्ीचन्द्र , उमेश , कृष्ण प्रसाद, अछेवर , राधेश्याम उपाध्याय समेत ग्रामीणो ने जिला प्रशासन ने मिनी सचिवालय में शरण भुक्त भोगियो को रहने का इंतजाम कराया गया है। ग्राम पंचायत रामगढ़ में जिला पंचायत सदस्य विमलेश यादव की आठ भैंस सोन नदी के गाय घाट में बांधी गई थी वह सोन नदी की तेज धारा में बह गई। वही ग्राम पंचायत चाचीकला में नरहटी सम्पर्क मार्ग भी तेज धारा में कट गया तो देवाटन,कुडवा, कचनरवा , कोन , नकतवार में कई घरो में पानी भर गया है जिस पर ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से मद्द की गुहार लगाई है।
Published on:
14 Aug 2016 12:04 am
Also Read
View All

अगली खबर