
Plantation with eradication of carrot grass in Girls College singrauli
सिंगरौली. पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत शुरू हुए पौधरोपण कार्यक्रम से लोगों में न केवल पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रेम जगा है। बल्कि पौधों को वृक्ष के रूप में तैयार करने की कवायद शुरू हुई है।
रविवार को पत्रिका अभियान के तहत शासकीय कन्या महाविद्यालय बिलौंजी परिसर में पौधरोपण करने बाद शहर के गणमान्य नागरिकों ने पौधों को संरक्षित करने का संकल्प भी लिया। उसी संकल्प के तहत दूसरे दिन सोमवार को सभी ने दोबारा परिसर में पहुंचकर गाजर घास उन्मूलन के तहत उसे उखाड़ फेंका।
परिसर में रोपे गए पौधों का तेजी से विकास हो सके और महाविद्यालयों की छात्राओं व प्राध्यापकों को गाजर घास के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए घास को उखाड़ फेंकने के लिए अभियान चलाया गया। पत्रिका के इस अभियान में स्वतंत्र समाज सेवा समिति की ओर से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
समिति के सदस्यों के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक व भारी संख्या में छात्राओं ने जहरीले गाजर घास के उन्मूलन के लिए श्रमदान किया। इस मौके पर समिति के संरक्षक व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामनिवास शाह व समिति के संरक्षक डॉ. डीके मिश्रा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरपी दिवेदी, भाजपा नेता संतोष शाह, युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष बृजेश शाहवाल, प्रयास फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवेंद्र पांडे, समिति की अध्यक्ष सीए मनोरमा शाहवाल, सचिव राजेश तिवारी, आशीष शाहवाल, सोनू, सूरज, करण, अखिलेश, संजय, राजेश, मनीष व रमेश उपस्थित रहे।
---------------------------
सीआइएसएफ के जवानों ने सरस्वती स्कूल में किया पौधरोपण
सरस्वती शिशु मंदिर विंध्यनगर में सीआइएसएफ विंध्यनगर इकाई की आेर से विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में सीआईएसएफ. के कमांडेंट जय प्रकाश आजाद व इंस्पेक्टर अंबरीश कुमार शर्मा के साथ उनकी टीम ने शामिल होकर पौधरोपण किया।
इससे पहले कमांडेंट ने छात्र-छात्राओं को सरकार की योजना जल शक्ति मिशन के तहत जल संरक्षण, जल का महत्व व जल के दुरुपयोग के कुप्रभावों की जानकारी दी। कहा कि जल है तो कल है। जल है तो जीवन है। इसलिए भविष्य को संरक्षित करने के लिए जल के दुरुपयोग को रोकें। जल को बचाने के उपाय करें। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य बैकुंठ शाह, खेल प्रभारी सतेंद्र सिंह सहित अन्य शिक्षक व सीआइएसएफ के अधिकारी व जवान शामिल हुए।
Published on:
29 Jul 2019 10:06 pm

बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
