22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेनुकूट व चोपन रेलवे स्टेशनों से मिलेगी राजधानी एक्सप्रेस

ऊर्जाधानी के यात्रियों के लिए सप्ताह में एक दिन होगी मुहैया ...

2 min read
Google source verification
Rail passengers of Singrauli will get Rajdhani Express from Renukoot  Chopan stations

Rail passengers of Singrauli will get Rajdhani Express from Renukoot Chopan stations

सिंगरौली. नई दिल्ली से रांची के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस अब यहां ऊर्जाधानी के यात्रियों को रेनुकूट रेलवे स्टेशन से मिल जाएगा। राजधानी एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन करते हुए रेणुकूट व चोपन स्टेशन से न केवल चलाने का निर्णय लिया गया है। बल्कि यहां स्टापेज भी होगा।

क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोनल सदस्य एसके गौतम ने बताया कि रेल मंत्रालय ने रांची से नई दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन नंबर 12453 अप और 12454 डाउन राजधानी एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन चुनार-चोपन होकर चलाने का निर्णय लिया है।

बुधवार 24 नवंबर को इस सिलसिले में रेलवे बोर्ड के उप निदेशक कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा ने पत्र जारी किया है। रेलवे अधिकारी की ओर से जारी पत्र के अनुसार 27 नवंबर शनिवार को नई दिल्ली से ट्रेन चलेगी और कानपुर, प्रयागराज, चोपन, रेनुकूट, गढ़वा रोड, डाल्टनगंज, बरवाडीह से होकर चलेगी और ऑपरेशनल स्टॉपेज भी इन स्टेशनों पर होगा।

आगे यह ट्रेन टोरी-लोहरदगा होते रांची पहुंचेगी। इसी तरह 28 नवंबर रविवार को रांची से यह ट्रेन इसी तरह खुलेगी और लोहरगा-टोरी के रास्ते रेणुकूट-चोपन-चुनार होते नई दिल्ली वापस जाएगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी 27 नवंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे।

कंपनियों को मिलेगी बड़ी राहत
समिति सदस्य के मुताबिक इस ट्रेन का ठहराव चोपन व रेणुकूट स्टेशनों पर दिया गया है। इससे ऊर्जांचल क्षेत्र यानी सिंगरौली व सोनभद्र के शक्तिनगर के रेल यात्री इन स्टेशनों से यह ट्रेन पकड़ सकेंगे। गौरतलब है कि यहां एनटीपीसी व एनसीएल सहित अन्य कंपनियों के अधिकारी आए दिन दिल्ली के लिए रूख करते हैं। ऐसे में उनके लिए यह ट्रेन बड़ी राहत देगी।

अभी केवल शनिवार, आगे और दिन
अभी राजधानी इस चोपन-चुनार रूट पर सप्ताह के एक दिन केवल शनिवार को चलेगी। कोशिश की जा रही है कि इस ट्रेन का फेरा बढ़ाकर सप्ताह में तीन दिन किया जाए। यह इस रूट पर चल रहे निर्माण कार्य के पूरा होने पर ही संभव हो पाएगा। वर्तमान में इस रूट पर रेलवे लाइन का कार्य चल रहा है। 15 नवंबर को प्रयागराज में हुई जोनल बैठक में इस मुद्दे को उठाया गया था।