21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनाब! मुफ्त में एक्सपायरी दवाएं बांट रही रिलायंस

मझौली सूूर्य बिहार सासन पावर के स्वास्थ्य केन्द्र का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Aug 23, 2016

Expiry medicines

Expiry medicines


सिंगरौली।
मझौली सूर्य बिहार सासन पॉवर रिलायंस स्वास्थ्य केन्द्र से मरीजों को मुफ्त में मौत बांट रही है। हैरत की बात यह है कि यदि अनभिज्ञ मरीजों को एक्सपायरी दवा दे दी जाए तो उस दवा का सेवन करने से पीडि़त की मौत हो सकती है। कुछ ऐसा ही मामला सामना आया है जहां सूर्य बिहार निवासी बुखार से पीडि़त मासूम आयूषी दुबे के परिजन उपचार के लिए रिलायंस सासन पॉवर के सूर्य बिहार मझौली स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां केन्द्र में दवाइयां बाट रही नर्स मरीज को एक्सपायरी दवा देकर खाने को बता दिया।

शुक्र रहा कि दवा खिलाने से पहले पीडि़त मासूम के परिजनों की नजर एक्सपायरी प्रींट की ओर पड़ गई। बुखार की जिफी ड्राइ सिरप जुलाई 2016 में एक्सपायर हो चुकी थी। जिसके बाद परिजनों ने मासूम पीडि़त को दवा नहीं पिलाई और इसकी शिकायत कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में किया है।

हो सकता है खतरा
जानकारी के लिए बताते चलें कि रिलायंस स्थानीय जनता के साथ जो खिलवाड़ कर रही है। उससे कभी भी मरीजों के साथ खतरा हो सकता है। इसकी परवाह रिलायंस के अधिकारियों को नहीं है। एक्सपायरी दवा खाने से कभी कोई घटना घटित हो जाए तो रिलायंस के अधिकारी से लेकर स्वास्थ्य अमला मामले से अनजान बन जाएगा। जनता तो यह सोचकर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच रही है कि मुफ्त में दवाएं मिल जाएंगी। लेकिन उन्हें क्या मालूम की रिलायंस मुफ्त में मौत बांट रही है।







ये भी पढ़ें

image