
Savita in Waidhan, Pranav in Devsar, Siyadulari president in Chitrangi
सिंगरौली. निर्वाचन आयोग की ओर से पूर्व में जारी निर्देश के अनुरूप बुधवार को जनपद पंचायत बैढऩ व जनपद पंचायत देवसर में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की गई। जनपद पंचायतों में इन दोनों पदों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी किए जाने के बाद सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया।
जनपद पंचायत बैढऩ में निर्वाचन प्रक्रिया एसडीएम सिंगरौली एवं पीठासीन अधिकारी ऋषि पवार के नेतृत्व में पूरी की गई। अध्यक्ष पद के लिए सविता सिंह 25 में से 13 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुईं। जबकि निकटतम प्रत्याशी राजमति को 12 मत मिले। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए अनुराधा सिंह निर्वाचित हुईं। उन्हें 25 में से 14 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी ने 11 मत प्राप्त किया।
इसी प्रकार जनपद पंचायत देवसर में निर्वाचन की प्रक्रिया एसडीएम देवसर एवं पीठासीन अधिकारी आकाश सिंह के नेतृत्व में पूरी की गई। पीठासीन अधिकारी के मुताबिक जनपद अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित प्रवण पाठक को 25 में से 13 मत मिले। जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी धु्रवेंद्र नाथ को 12 मत प्राप्त हुए।
उपाध्यक्ष पद पर केशव सिंह का निर्वाचन हुआ। केशव को 13 मत और उनके निकटतम प्रत्याशी को 12 मत मिले। देवसर जनपद में निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कांग्रेस समर्थित हैं। इसी प्रकार बैढऩ जनपद से निर्वाचित अध्यक्ष भी कांग्रेस से ही जुड़ी हैं। जबकि निर्वाचित उपाध्यक्ष का भाजपा से जुड़ा माना जा रहा है।
चितरंगी में कौशल निर्विरोध उपाध्यक्ष
जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन के दूसरे चरण में शामिल चितरंगी जनपद पंचायत की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी कराई गई। चितरंगी के चुनाव में पार्टी सिंबल से चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों के निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हुई तो अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से जगरिया देवी और कांग्रेस से सिया दुलारी साकेत ने उम्मीदवारी पेश की।
मतदान के बाद हुई गणना में कांग्रेस पक्ष के उम्मीदवार सिया दुलारी को 15 मत और भाजपा पक्ष की जगरिया देवी को 10 मत मिले। इसके बाद सिया दुलारी को 5 मतों से विजयी घोषित किया गया। जबकि जनपद उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया में कांग्रेस प्रत्याशी कौशल सिंह चंदेल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश के परिपालन में प्रशासनिक अमले ने निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया।
Published on:
29 Jul 2022 12:26 am
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
