23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूली छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मिलेगा दक्षता प्राप्त करने का मौका

एनसीएल की ओर से शासकीय स्कूलों में स्थापित किया जाएगा इंटेलिजेंस लैब ....

less than 1 minute read
Google source verification
School students will get gain proficiency in artificial intelligence

School students will get gain proficiency in artificial intelligence

सिंगरौली. शासकीय स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मेें दक्षता प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इसके लिए स्कूलों में इंटेलिजेंस लैब स्थापित किया जाएगा। कोयला कंपनी एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र ने लैब स्थापित करने की जिम्मेदारी ली है।

एनसीएल टेलीकम्यूनिकेशन कंसल्टेंट लिमिटेड (टीसीआईएल) के जरिए यह सुविधा मुहैया कराएगी। इसके लिए शुक्रवार को दोनों कंपनियों के लिए समझौता (एमओयू) पत्र पर हस्ताक्षर किया गया है। एमओयू पर एनसीएल की ओर से महाप्रबंधक अमलोरी क्षेत्र आलोक कुमार और टीसीआइएल की तरफ से मुख्य महाप्रबंधक राजेश सिंह ने हस्ताक्षर किया है।

जिला प्रशासन की सहमति पर सबसे पहले यह सुविधा जवाहर नवोदय विद्यालय व शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के अलावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैढन में मुहैया कराई जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्रांति के लिए छात्रों को तैयार किया जाना है।

इससे छात्र-छात्राओं में एआई और मशीन लर्निंग जैसे नए युग के समकालीन विषयों से परिचित हो सकेंगे। साथ ही इसके अलावा भी कई जानकारी मिलेगी। समझौता के दौरान अमलोरी के स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) गौरव बाजपेयी, नोडल अधिकारी सीएसआर अमरेन्द्र कुमार, प्रबंधन प्रशिक्षु सुभाना रिज़वी भी उपस्थित रहीं।