
Seized 210 liters of illicit alcohol in Gori Basti and Bagaiya
सिंगरौली. पुलिस ने शराब के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई करना शुरू किया है। रविवार को चितरंगी थाना क्षेत्र के बगैया, मोरवा थाना के गोरबी बस्ती में करीब 210 लीटर देशी महुआ का शराब जब्त कर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। गोरबी पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर लालजी यादव पिता शारदा प्रसाद यादव निवासी अमरोहा टोला गोरवी बस्ती के कब्जे से महुआ हाथ भट्टी से बना हुआ 60 लीटर शराब व 6500 रुपए का महुआ जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है तथा उपरोक्त आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है जो न्यायालय के द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
बगैया में 91 लीटर शराब पकड़ाई
चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बगैया में पुलिस ने दबिश देेते हुए एक आरोपी के कब्जे से 91 लीटर महुआ की शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आबकारी एक्ट के तहत कारवाई की गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिरों से खबर मिली कि ग्राम बगैया में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। जिस पर पुलिस ने हर्षित गुप्ता पिता नरेन्द्र गुप्ता उम्र 18 वर्ष के घर में दबिश देते हुए आरोपी के कब्जे से 91 लीटर शराब जब्त कर कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई में टीआई वीरेन्द्र झा, उप निरीक्षक विनोद सिंह, मनोज सिंह, प्रआर रमेश प्रजापति, अर्जुन, जीतेन्द्र चौहान की अहम भूमिका रही।
45 लीटर शराब जब्त
निगरी चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने अवैध शराब करोबारियों के खिलाफ कारवाई करते हुये धनवाही गांव से ४५ लीटर अवैध शराब जब्त कर आरोपी लक्षमनधारी शाह को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कारवाई की है। यह कारवाई निगरी चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की हैं।
Published on:
15 Oct 2018 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
