
Separate vehicle arranged in each zone for cleaning septic tank
सिंगरौली. शहर की साफ-सफाई सहित अन्य स्वच्छता व्यवस्था का करीब एक सप्ताह तक भ्रमण कर अवलोकन करने के बाद गुरुवार को महापौर रानी अग्रवाल ने स्वच्छता शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक की। नगर निगम स्थित कार्यालय में बैठक के दौरान महापौर ने साफ-सफाई की धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। स्वच्छता व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की नसीहत भी दी।
महापौर ने स्वच्छता हेल्पलाइन नंबर में प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने और नागरिकों से फीडबैक प्राप्त करने को कहा। सेप्टिक टैंक सफाई के संबंध में महापौर ने निर्देश दिया कि प्रत्येक जोन में अलग वाहन की व्यवस्था की जाए। ताकि सफाई कार्य को तेजी से पूरा किया जाए। इसी प्रकार महापौर ने अधिकारियों को कई अन्य निर्देश दिया। बैठक में निगम उपायुक्त सत्यम मिश्रा के अलावा स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, जितेंद्र सिंह, राजीव सिंह व राम दरस पांडेय, आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला, स्वच्छता कॉर्डिनेटर सौरभ सिंह, सिटाडेल से सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर विनय पांडेय और कंट्रोल रूम से अमित पांडेय और रोहित शाह उपस्थित रहे।
ये निर्देश भी हुए जारी
- सडक़ों पर डेरा जमाने वाले मवेशियों के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जाए।
- वार्डों में सफाई के लिए मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन का उपयोग किया जाए।
- स्वच्छता निरीक्षकों और दरोगा को पूरा समय फिल्ड में देने का निर्देश दिया।
- सेकंड शिफ्ट के सफाई कर्मियों को शत-प्रतिशत उपस्थित रहने का निर्देश।
- ग्रामीण जोन में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अभियान का निर्देश।
- शहर के खाली प्लॉट की सफाई, डस्टबीन की सफाई और रख-रखाव का निर्देश।
- स्व सहायता समूहों को स्वच्छता कार्य में लगाने व प्रदूषण की रोकथाम के उपाय।
- दवा छिडक़ाव की अत्याधुनिक मशीन की उपलब्धता के लिए निविदा जारी करें।
Published on:
21 Dec 2023 11:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
