
Singrauli Bargawan jammed at rail gate
सिंगरौली. जिला मुख्यालय को रेल से जोडऩे वाले निकटतम रेलवे स्टेशन बरगवां में वहां का रेलवे फाटक वाहनों की गति का गणित बिगाडऩे का काम कर रहा है। वहां फाटक बंद रहने के कारण वाहनों का सुगम आवागमन पहले ही प्रभावित था। अब कई माह पहले बरगवां स्टेशन पर कोल यार्ड मंजूर होने के बाद फाटक बंद रहने के कारण लंबे समय तक वाहनों का जाम लगने की समस्या गहरा गई है।
बरगवां रेलवे स्टेशन से हर रोज 10 से 12 कोयला लदी माल गाडि़यों का आवागमन होता है। इसी दौरान वहां से छह से आठ यात्री गाडि़यां भी निकलती है। हर गाड़ी के आने व जाने के समय वहां स्टेशन के पास बना रेलवे फाटक 15 से 20 मिनट के लिए बंद होता है। इस प्रकार बरगवां स्टेशन के पास का फाटक पूरे दिन में लगभग 18-20 बार बंद होता है। इस फाटक से निकलने वाली सडक़ सिंगरौली सहित जिला मुख्यालय बैढऩ को सीधी, रीवा व सतना जैसे राज्य के दूसरे बड़े शहरों से जोड़ती है। इसलिए इस सडक़ पर वाहनों का बड़ी संख्या में आवागमन होता है। इसके चलते हर बार रेलवे फाटक १५ मिनट से आधा घंटा तकबंद होने के कारण बरगवां में रेलवे फाटक पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगती है।
रेल गाड़ी निकलने पर फाटक खुलने तक हर बार वहां दोनों तरफ वाहनांें की लंबी लाइन लगती है और फाटक खुलने पर छोटा-बड़ा सभी वाहन पहले फाटक पार करने के प्रयास में रहते हैं। इससे अव्यवस्था फैलती है और फाटक के बीच में जाम लगता है। इस कारण कई बार तो आधा घंटा तक बड़े व छोटे वाहन फाटक के बीच में अटक जाते हैं। इस अव्यवस्था से बस या दूसरे वाहनों में सवार यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। मंगलवार शाम को भी एेसी ही स्थिति हुई। शाम को लगभग साढ़े पांच बजे कटनी की तरफ से यात्री गाड़ी आने से पहले फाटक लगभग १५ मिनट बंद रहा और गाड़ी जाने के बहुत कम समय बाद ही माल गाड़ी के इंजन की शंटिंग के लिए फाटक लगभग २० मिनट फिर बंद हो गया। इस कारण दोनों तरफ बस, कोयला व अन्य सामग्री लदे बड़े ट्रक, ट्रैक्टर, आटो व अन्य वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
इंजन शंटिंग के बाद फाटक खुला तो एक दूसरे से पहले निकलने के प्रयास में वहां वाहनों का आगे बढऩा रूक गया और वहां अव्यवस्था की स्थिति रही। हालत यह रही कि लगभग आधा घंटा तक फाटक के बीच वाहन आगे बढऩे की जगह अटके रहे। इससे वाहन सवार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फाटक के बीच में व दोनों तरफ वाहनों का जाम लगा होने के बावजूद वहां व्यवस्था बनाने के लिए कोई पुलिस या रेल कर्मी नहीं पहुंचे। इसी हालत के बीच फाटक से वाहनों का आवागमन लगभग आधा घंटा बाद सामान्य हुआ। इसके बाद जाम में फंसे वाहन सवार यात्रियों को राहत नसीब हुई।
कोई गंभीर नहीं
बताया गया कि वहां फाटक पर वाहनों की एेसी अव्यवस्था दिन में कई बार होती है और लोग परेशानी का शिकार होते हैं मगर गंभीर समस्या होने के बावजूद इस अव्यवस्था से राहत दिलाने के लिए कोई गंभीर नहीं है। इसके चलते पूरे दिन लोग परेशानी झेलते हैं। बताया गया कि रेलवे यार्ड मंजूर होने के बाद भविष्य में बरगवां स्टेशन पर मालगाडि़यों की संख्या और बढऩे की संभावना है। इससे वहां बंद रहने के बाद फाटक खुलने पर लगने वाले जाम की समस्या और गंभीर होने वाली है। इससे पहले लोगों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने की जरूरत है। हालांकि अभी इस दिशा में कहीं से कोई पहल या प्रयास होने का संकेत नहीं है।
Published on:
21 Nov 2019 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
