उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी होंगे पुरस्कृत ....
सिंगरौली. जिले के प्रत्येक जन को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का निश्चय कर चुके जिला प्रशासन ने अब 24 नवंबर को टीकाकरण का महाअभियान चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही एक लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हर हाल में लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक बुलाई।
अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर अभी से जुट जाने का निर्देश दिया। साथ कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिस तरह से 17 नवंबर को आयोजित अभियान में कार्य किया गया। ठीक उसी प्रकार 24 नवंबर को भी प्रयास किया जाए तो लक्ष्य अवश्यक प्राप्त होगा।
कलेक्टर ने एक दिन पहले आयोजित महाअभियान की सफलता और प्रदेश में पहले स्थान पर रहने को लेकर सभी को बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के शुद्धिकरण सहित अन्य प्रकरणों के निराकरण के लिए भी टीकाकरण केंद्रों केपास शिविर का आयोजन करें। ताकि दोनों कार्य एक साथ हो सके। बैठक में इसी प्रकार धान उपार्जन की तैयारी करने, चेकपोस्ट पर निगरानी बढ़ाने, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को दर्ज करने सहित अन्य निर्देश दिए। बैठक में अधिकारी उपस्थित रहे।