25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव में व्यस्त अधिकारी, पानी को तरस रही पब्लिक, जानिए किस जिले का है यह हाल

कई दिनों से बंद है पानी की सप्लाई...

2 min read
Google source verification
Singrauli nagar nigam not supplying water, citizen disturbed

Singrauli nagar nigam not supplying water, citizen disturbed

सिंगरौली. नगर निगम के आला अफसर चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं और पब्लिक पानी को तरस रही है। लोग प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं। वार्ड पार्षदों की सक्रियता से पूर्व में बैढऩ के बिलौंजी सहित आस-पास के मोहल्ले में लोगों को शुद्ध पेयजल मिलता रहा है, लेकिन इधर कई महीनों से टैंकर से होने वाली पानी की सप्लाई बंद है।

शहर में शुद्ध पेयजल की सप्लाई के बावत पाइप लाइन बिछाए जाने और सप्लाई शुरू होने तक उन मोहल्लों में टैंकर से पेयजल मुहैया कराने का निर्देश है, जहां पीने योग्य शुद्ध पानी मुहैया नहीं है। निर्देश के मद्देनजर बिलौंजी व आस-पास के मोहल्लों में निगम की ओर से पूर्व में टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई शुरू की गई, लेकिन पिछले कई महीनों से न ही टैंकर आ रहा है और न ही लोगों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है। इस स्थिति में लोग बोरिंग व हैंडपंप का हाईटीडीएस वाला प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं।

मजबूरन खरीद रहे हैं बॉटल
टैंकर से पेयजल की अनियमित सप्लाई से अजीज आकर ज्यादातर लोग पेयजल के लिए निजी सप्लायर से पानी का बॉटल खरीदने लगे हैं। जबकि पूर्व में लोग निगम के टैंकर पर भी निर्भर रहे। यह बात और है कि होटल व चाय-नाश्ते की दुकानों पर अभी भी बोर व हैंडपंप का हाइ टीडीएस का ही पानी पीने को मिल रहा है।

मांग की जाए तो शुरू होगी सप्लाई
फिलहाल इस संबंध में निगम अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में लोगों और पार्षदों की मांग पर पेयजल की टैंकर के जरिए आपूर्ति शुरू की गई थी, जो बाद में बंद हो गई। जरूरत है। और फिर से मांग की जाती है तो निगम की ओर से संबंधित मोहल्लों में पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों का दावा है कि बिलौंजी सहित आस-पास के क्षेत्र बोर का पानी पीने योग्य है।