24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coal Block: कोयला खदानों के विस्तार में तेजी लाएगी एनसीएल

बोर्ड मीटिंग में कोयला मंत्रालय के अपर सचिव हुए शामिल ....

less than 1 minute read
Google source verification
Singrauli: NCL will accelerate expansion of coal mines

Singrauli: NCL will accelerate expansion of coal mines

सिंगरौली. एनसीएल आने वाले दिनों में जयंत व निगाही के अलावा अन्य दूसरी कोयला खदानों का विस्तार करेगी। इसके लिए प्रयास तेज किए जाएंगे। इसके अलावा सडक़ मार्ग से कोल परिवहन पूरी तरह से बंद करने, कोयला की उत्पादकता बढ़ाने व सुरक्षा के बंदोबस्त और बेहतर करने सहित अन्य कार्यों को बेहतर करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इस तरह के अन्य कई निर्णय कंपनी की बोर्ड मीटिंग में लिया गया। इस दौरान कंपनी के सीएमडी भोला सिंह और कोयला मंत्रालय के अपर सचिव विनोद कुमार तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कोयला कंपनी के मुख्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने के अलावा अपर सचिव ने कोयला खदानों का भी भ्रमण किया और आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए। दो दिवसीय दौरे पर आए अपर सचिव ने कंपनी के पंख प्रसार कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही जयंत स्थित रोज गार्डन का भी भ्रमण किया। रविवार को निगाही खदान पहुंचे अपर सचिव ने परियोजना की प्लानिंग व कार्यप्रणाली की जानकारी ली और कंपनी की इस बड़ी खदान में कोयला उत्पादन व उत्पादकता में बढ़ोतरी का सुझाव दिया।

निगाही खदान में उन्होंने कृष्णा ड्रैगलाइन पर भी गए और ड्रैगलाइन का संचालन देखा। इसी प्रकार उन्होंने कोल हेंडलिंग प्लांट सहित अन्य प्वाइंट का अवलोकन किया। भ्रमण के बाद उनकी ओर से समीक्षा बैठक भी ली गई। बैठक में उन्होंने कंपनी के कोयला उत्पादन व प्रेषण की चुनौतियों सहित भावी योजनाओं के विस्तार की जानकारी ली और उचित दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कंपनी के निदेशक तकनीकी संचालन डॉ. अनिंद्य सिन्हा, निदेशक वित्त एवं कार्मिक आरएन दुबे और निदेशक तकनीकी परियोजना एवं योजना एसएस सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।