
RAILWAY----अब रेलवे खुद करेगा फुलेरा-डेगाना दोहरी लाइन का विद्युतीकरण कार्य
सिंगरौली. गुजरात राज्य के बड़ोदरा व सूरत जैसे आस-पास के अन्य शहरों के लिए रीवा से ट्रेन ले सकते हैं। रेलवे ने नियमित सेवा गाड़ी संख्या 09105/09106 केवडिय़ा-रीवा-केवडिय़ा साप्ताहिक महामना स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की है।
रेलवे की ओर से जारी समय-सारणी के मुताबिक गाड़ी संख्या 09105 केवडिय़ा से रीवा के बीच नए वर्ष में 22 जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। साथ ही वापसी में गाड़ी संख्या 09106 रीवा से केवडिय़ा के बीच 23 जनवरी को रवाना होगी। यह ट्रेन यहां से प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस ट्रेन में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, एक रसोइ यान व दो जनरेटर कार सहित 20 कोच शामिल होंगे। पश्चिम मध्य रेलवे ने इस ट्रेन की समय-सारणी जारी की है।
रीवा से रात में होगी रवाना
यह ट्रेन यहां रीवा से रात को 8.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम को 5.40 बजे पहुंचेगी। रीवा से रवाना होगी वाली यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, सूरत, भारुच व बड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर रूकते हुए केवडिय़ा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। स्टेशनों पर इस ट्रेन का दो से 10 मिनट तक स्टापेज दिया गया है।
केवडिय़ा से शाम को होगी रवाना
इसी प्रकार यह ट्रेन केवडिय़ा से शाम को 6.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम को 5.15 बजे पहुंचेगी। केवडिय़ा से चलने के बाद इस ट्रेन का स्टॉपेज बड़ोदरा, भारुच, सूरत, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर व सतना होते हुए रीवा आएगी। केवडिय़ा से लौटते वक्त भी स्टेशनों पर स्टॉपेज का वक्त उतना ही होगा, जितना जाते वक्त निर्धारित है।
Published on:
05 Dec 2021 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
