
Singrauli officials delaying physical inspection
सिंगरौली. जिले में रिलायंस कंपनी के एस डैम टूटने के मामले में भौतिक निरीक्षण के बाद तकनीकी रिपोर्ट तैयार होने में आवश्यक सूचनाओं की कमी बाधा बनी हुई है। हाल में 10 अप्रैल को रिलायंस कंपनी का डैम टूटने से क्षेत्र में भारी तबाही हुई थी तथा कई कीमती जान चली गई। इसी मामले में प्रशासन के निर्देश पर जल संसाधन विभाग की ओर से टूटे हुए डैम का भौतिक निरीक्षण करने के बाद तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार की जानी है मगर कंपनी की ओर से आवश्यक सूचना उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण इसमें देरी की स्थिति है। यह तकनीकी जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रस्तुत की जानी है।जल संसाधन विभाग के अधिकारी सूत्रों के अनुसार स्थानीय अधिकारी दल ने प्रशासन के आदेश पर 2 दिन लगातार टूटे हुए ऐश डैम व उसके आस.पास का मौका देखा तथा डैम की वर्तमान स्थिति का आकलन किया।
इसके बाद ऐश डैम के सम्बंध में तकनीकी रिपोर्ट तैयार की जानी है मगर इसके लिए कंपनी से तकनीकी जानकारी जुटाई जानी आवश्यक है। बताया गया कि जल संसाधन विभाग की ओर से संबंधित कंपनी से एस डैम के संबंध में तकनीकी जानकारी की सूचना मांगी गई है मगर यह सूचना कंपनी की ओर से अब तक उपलब्ध नहीं करवाई गई तथा इसमें देरी हो रही है। बताया गया कि इस संबंध में तकनीकी जानकारी पहले मौखिक रूप से मांगी गई तथा बाद में कंपनी को लिखित में पत्र जारी किया गया मगर पाया गया कि 2 दिन बीतने के बाद भी संबंधित विभाग को कंपनी स्तर से सूचना मुहैया नहीं कराई गई है।
इस कारण तकनीकी जांच रिपोर्ट तैयार होने में देरी हो रही है। सामने आया कि कंपनी की ओर से तकनीकी सूचना उपलब्ध करवाने में देरी के संबंध में जल संसाधन विभाग की ओर से जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया है। सामने आया कि जल संसाधन विभाग को अपनी तकनीकी रिपोर्ट में टूट गए ऐश डैम की कुल भराव क्षमताए टूटने के समय उसने एकत्र जल व राखए निर्माण के समय इसकी गुणवत्ता को लेकर सभी बिंदुओं को शामिल करते हुए जांच प्रतिवेदन तैयार करना है। इसी तकनीकी रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन की ओर से संबंधित कंपनी पर कार्रवाई का निर्णय किया जाना है।
Published on:
20 Apr 2020 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
