20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊर्जाधानी के होनहारों ने बोर्ड परीक्षा में खूब बटोरे अंक, जानिए कौन किस स्कूल का बना टॉपर

कई छात्रों ने प्राप्त किया 95 प्रतिशत से अधिक अंक....

3 min read
Google source verification
Singrauli students received Highest marks in CBSE board exam

Singrauli students received Highest marks in CBSE board exam

सिंगरौली. सीबीएसइ की बोर्ड परीक्षा में ऊर्जाधानी के होनहारों ने खूब अंक बटोरे हैं। ज्यादातर स्कूलों के ज्यादातर छात्र-छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। डी पॉल स्कूल के वाणिज्य संकाय के छात्र 96 .4 प्रतिशत अंक के साथ जिले के टॉपर माने जा रहे हैं। संकायवार परिणाम में विज्ञान संकाय में सबरीन परवीन 95.8 प्रतिशत अंक के साथ जिले की टॉपर मानी जा रही है। बाकी के स्कूलों में भी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ जिले का नाम रोशन किया है।

डी पॉल में कॉमर्स के अभिषेक ने मारी बाजी
डी पॉल स्कूल में कॉमर्स के छात्र अभिषेक महाजन 96.4 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर रहे हैं। विज्ञान संकाय के छात्र सत्यम दुबे 95 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इसी संकाय के निखिल सिंह 92.4 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे और अनुपम पाल 92 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। कॉमर्स के शेख आरिफ हुसैन 90.6 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।

डीएवी दुद्धिचुआ में सबरीन बनी टॉपर
डीएवी दुद्धिचुआ में विज्ञान संकाय की छात्रा सबरीन परवीन 95.8 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल की टॉपर बनी हैं। जबकि अजय शाह 94.8 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। गौरव अग्रवाल 94.2 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे, शिखा दुबे ९२.२ प्रतिशत अंक के साथ चौथे और प्रत्युष शर्मा 91.8 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं। स्कूल के 146 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी। इनमें से 99.31 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हैं।

केवी जयंत में अभिषेक पटेल पहले स्थान पर
केंद्रीय विद्यालय सीडब्ल्यूएस जयंत में वाणिज्य संकाय के छात्र अभिषेक कुमार पटेल 92 प्रतिशत अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। जबकि विज्ञान संकाय में अमित सिंह 88 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में दूसरे स्थान पर हैं। वाणिज्य में 95.23 प्रतिशत व विज्ञान संकाय में 95 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल का परीक्षा परिणाम 94.12 प्रतिशत रहा है।

केवी सिंगरौली में कला संकाय के रितेश बने टॉपर
केंद्रीय विद्यालय सिंगरौली में कला संकाय के छात्र रितेश कुमार पाठक 94.2 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर बने हैं। इसी संकाय में सचित कुमार सिंह 93.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। विज्ञान संकाय में कु. दीक्षा सिंह 90.2 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे व इसी संकाय में 88 प्रतिशत अंक के साथ सत्यम कुमार चौथे स्थान पर हैं। स्कूल में कला संकाय में 28 व विज्ञान संकाय में ३६ छात्र रहे हैं। परीक्षा परिणाम में सभी छात्र उत्तीर्ण हैं। दोनों संकायों को मिलाकर स्कूल के कुल 64 छात्र-छात्राओं में 59 प्रथम श्रेणी में व पांच द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

डीएवी निगाही में शुभम केसरी बने टापर
डीएवी निगाही में विज्ञान संकाय के छात्र शुभम केसरी 94.8 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर बने हैं। इसी संकाय में 94.2 प्रतिशत के साथ सूरज कुमार दूसरे स्थान पर और 94.2 प्रतिशत अंक के साथ सुभद्रा साहू तीसरे स्थान पर हैं।इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में मिहिर वर्मा व संजय सिंह 92.2 प्रतिशत अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। धवल सिंह 91 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे व 90.8 प्रतिशत अंक के साथ तन्नू सिंह तीसरे व 90 प्रतिशत अंक के साथ अमित कुमार तिवारी चौथे स्थान पर हैं। स्कूल के ज्यादातर बच्चों ने 90 प्रतिशत अधिक अंक से परीक्षा उत्तीर्ण की है।

डीएवी अमलोरी में भव्या टॉपर
डीएवी अमलोरी में विज्ञान संकाय में भव्या त्रिपाठी ने 94 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉप किया है। इसी संकाय में शुभम मणि त्रिपाठी 93 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे और प्रिंस कुमार 92.6 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं। वाणिज्य संकाय में शांभवी श्रीवास्तव ८४ प्रतिशत अंक के साथ पहले, 82.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे और आयुष केसरी 80.6 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। स्कूल के 28 छात्र-छात्राओं में से 21 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।इनमें से 15 प्रथम श्रेणी में और छह द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण है

डीपीएस विंध्यनगर में प्रणव स्कूल टॉपर
डीपीएस विंध्यनगर में वाणिज्य संकाय के छात्र प्रणव करिवाल ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी संकाय में अरूब सिद्दीकी 94 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इसी प्रकार विज्ञान संकाय के आयुष्मान ने 93.6 प्रतिशत अंक के साथ पहले, जगदीश प्रसाद साहू एवं राहुल कुमार दुबे 92.8 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 92.6 प्रतिशत अंक के साथ ऐश्वर्य सिन्हा, अक्षत गौतम, प्रणव कुमार द्विवेदी व विष्णु प्रसाद राय तीसरे स्थान पर हैं। स्कूल प्राचार्य डॉ. जनार्दन पाण्डेय ने छात्रों को बधाईदी है।