
Stealth coal mining in Ujjaini, tunnel demolished
सिंगरौली. बरगवां थाना क्षेत्र के उज्जैनी गांव में सुरंग बनाकर चोरी छिपे कोयला खनन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने जानकारी मिलने पर सराव नाला के पास कोयला खनन के लिए बनाई गई सुरंग को ध्वस्त कराया। थाना प्रभारी आरपी सिंह के मुताबिक सुरंग को ध्वस्त करने के लिए 6 जेसीबी मशीन लगाई गई। सुबह शुरू हुई कार्रवाई में दोपहर तक सुरंग को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।
बताया गया कि इसी रास्ते ग्रामीणों का आना-जाना होता है। ग्रामीणों ने वहां सुरंग देखकर पुलिस से शिकायत की। इसके बाद थाना पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर कार्रवाई की गई। बरगवां के अलावा दूसरे थानों में भी इसी तरह सुरंग बनाकर चोरी-छिपे कोयला खनन किया जा रहा है। पुलिस से बाकी स्थानों में भी अवैध कोयला खनन पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस अगली कार्रवाई को लेकर भी जांच पड़ताल में जुटी है।
Published on:
28 May 2023 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
