सिंगरौली

चेक पोस्ट पर सख्ती केवल नाम की, पकड़ी गई अवैध धान की बड़ी खेप

एसडीएम ने की कार्रवाई .....

2 min read
Dec 02, 2021
Strictness on check post in formality, consignment of illegal paddy caught

सिंगरौली. जिले की सीमा से बाहर दूसरे राज्यों से लाई जा रही अवैध धान पर रोक लगाने को लेकर कलेक्टर ने भले ही चेकपोस्ट पर सख्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है, लेकिन सारे निर्देश केवल कागज तक सीमित होकर रह गए हैं। चेकपोस्ट पर तैनात अमले की मिलीभगत के चलते भारी मात्रा में धान यहां जिले में आ चुकी है और वर्तमान में भी आने का सिलसिला जारी है।

चितरंगी में छापामार कार्रवाई में पकड़ी गई भारी मात्रा धान कुछ ऐसा ही बयां कर रही है। चितरंगी में उपखंड अधिकारी निलेश शर्मा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में 620 क्विंटल यूपी की धान पकड़ी गई है। एसडीएम के मुताबिक यूपी से आई धान की खेप की शिकायत मिली थी। औचक निरीक्षण के लिए पडऱी खुर्द गांव में पहुंचे एसडीएम व राजस्व की टीम ने पन्नालाल वैश्य के मकान में लगभग एक हजार बोरी धान जब्त कर लिया।

वहीं पडऱी कला गांव में अवध लाल वैश्य पिता हरीलाल वैश्य के मकान से 300 बोरी व सतीश पिता सफे दलाल वैश्य के गैरेज में 250 बोरी धान भंडारित किया गया था। टीम ने इसे भी जब्त कर लिया है। इस संबंध में राजस्व की टीम ने पूछताछ करते हुए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। बताया गया है कि मुन्नर प्रसाद पिता गोरलाल वैश्य निवासी पडऱी खुर्द की ओर से उत्तरप्रदेश से धान की खेप लाकर अवैध रुप से भंडारण किया गया था।

अभी बृहद जांच की जरूरत
बताया गया है कि चितरंगी में चेकपोस्ट पर तैनात टीम अवैध धान लाने पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर यूपी का धान भंडारित मुनाफा कमाने के लिए भंडारित किया गया था। ऐसा चितरंगी ब्लाक के कई गांवो में यूपी से लाई गई धान की खेप का भंडारण आसानी से देखने को मिल जाएगा।

एफआइआर दर्ज कराई गई
बताया गया है कि यूपी से लाई गई जब्त धान की कीमत करीब 12 लाख रुपए का जब्त कर सुपुर्द किया गया है। इसके साथ ही धान भंडारण करने वालों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है। चितरंगी एसडीएम नीलेश शर्मा की ओर से गठित जांच दल में नायब तहसीलदार अर्जुन बेलवंशी, प्रभारी राजस्व निरीक्षण हरीप्रसाद वैश्य, पटवारी रमेश तिवारी, रमाशंकर वैश्य, यशवंत आर्मो, शिव लकरा व पुलिस कार्रवाई में मौजूद रही।

Published on:
02 Dec 2021 12:36 am
Also Read
View All

अगली खबर