29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सीमा पर बढ़ेगी सख्ती, संदिग्धों पर नजर रखेगी तीन राज्यों की पुलिस

यूपी, छत्तीसगढ़ सहित जिले के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच एसपी कार्यालय में आयोजित हुई बार्डर मीटिंग ....

2 min read
Google source verification
Strictness will increase on border of Naxalite areas, police of three states

Strictness will increase on border of Naxalite areas, police of three states

सिंगरौली. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सीमा पर चौकसी बढ़ाई जाएगी। तीन राज्यों की पुलिस आने-जाने वालों पर नजर रखेगी। वहीं संदिग्धों पर भी पुलिस की निगाह रहेगी। शनिवार को एसपी कार्यालय सभागार में यूपी-छत्तीसगढ़ व जिले के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच बार्डर मीटिंग आयोजित हुई है। जिसमें तीनों राज्यों के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर रणनीति बनाई गई है।

पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी ने बैठक में विधानसभा निर्वाचन के संबंध में बताया कि जन सामान्य अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीकता से कर सके। यह सभी का प्रमुख दायित्व है। इसके लिए आवश्यक है कि सब की सहभागिता, सतर्कता व सक्रियता से प्रभावी नियंत्रण स्थापित कर निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराया जा सके। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों का वन टू वन परिचय लिया गया।

चुनाव की तैयारियों को लेकर वहीं सूचनाओं का आदान प्रदान भी किया गया। दो राज्यों के बॉर्डर एरिया में अपराधियों से निपटने की रणनीति तैयार की गई। बॉर्डर पर सतर्कता बरतने चेकिंग और चुनाव में अपराधिक तत्वों की धरपकड़ के लिए रणनीति बनाई और दोनों प्रदेशों को जोडऩे वाले बार्डर पर सीसीटीवी लगाए जाने की योजना तैयार की गई। इस दौरान बैठक में कलेक्टर अरुण कुमार परमार, एडीएम अरविंद कुमार झा सहित जिलेभर के राजस्व अधिकारी सहित थाना व चौकी प्रभारी मौजूद थे।

इसके अलावा सोनभद्र एसपी डॉ. यशवीर सिंह, एसडीएम दुद्धिए सुरेश राय, मिर्जापुर एसडीएम भरत लाल सरोज, सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल, सीओ ऑपरेशन मिर्जापुर अनिल कुमार पाण्डेय, छत्तीसगढ राज्य से कमलेश नंदनी साहू एडीएम जिला कोरिया, सागर एसडीएम सूरजपुर, प्रमोद गुप्ता एसडीएम वाडफनगर जिला बलरामपुर, राजेश कुर्रे एसडीओपी मनेन्द्रगढ़, राजेश साहू एसडीओपी सोनहर जिला कोरिया, राजेश जोशी एसडीओपी ओड़ंगी जिला सूरजपुर, अभिषेक झा एसडीओपी वाडफनगर जिला बलरामुर व सीधे जिले से रोशनी ठाकुर एसडीओपी, एसपी मिश्रा एसडीएम सिहावल उपस्थि रहे।

तीन से अधिक अपराध करने वालों पर जिला बदर की कार्रवाई
आदतन अपराधी जिनके विरुद्ध विगत विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दौरान जिला बदर की कार्रवाई की गई। उसकी सूची सीमावर्ती जिले के थानों से साझा करते हुए बदमाशों को चेक करना एवं उनकी गतिविधियां पर कडी निगाह रखने का निर्देश दिया गया है। नशीले पदार्थों का आवक उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ से होता है। ऐसे मादक पदार्थो में संलिप्त मुख्य अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। अवैधानिक गतिविधियों जैसे मतदाताओ को प्रलोभन देने वाली सामाग्री की सूचना एवं उसका रूट चार्ट शेयर करने से निश्चित रूप से ऐसे गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा। इसके लिए आपसी समन्वय आवश्यक है।

इन बिंदुओं पर प्रभावी कार्रवाई की बनाई सहमति
- सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों, अवैध शराब, शस्त्र, मादक पदार्थ के संबंध में प्रभावी कार्रवाई।
- स्थायी वारंटियों, फरार इनामी अपराधियों की सूची साझा करते हुए ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिए कार्य योजना तैयार की गई।
- चिह्नित सीमावर्ती चेक पोस्ट पर एसएसटी एफएसटी प्वाइंट व वल्नरेबल क्षेत्रों एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रो पर संयुक्त भ्रमण व प्रभावी कार्रवाई।
- सीमावर्ती इलाको में थाना वाइज पुलिस मोबाइल का भ्रमण संबंधित थाना प्रभारी से समन्वय कर प्रत्येक अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी साझा करना।
- लाइसेंसी आम्र्स धारकों की सूची प्राप्त कर थानों में दर्ज लाइसेंसी से मिलान करना व सत्यापन उपरांत प्रतिशत आम्र्स जमा कराया जाना।
- सीमावर्ती क्षेत्र से लगे संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो की सूची तैयार कर मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें।
- सीमावर्ती राज्यों के जिले के अधिकारियों का व्हाटसएप ग्रुप बनाने व ग्रुप के माध्यम से जानकारी साझा करने का निर्णय लिया गया।
- चुनाव के दौरान सीमावर्ती राज्यों के जिलो के थानो में वायरलेस ऑपरेटर लगाए जाएंगे ताकि सूचना का आदान-प्रदान किया सा सके।

Story Loader