22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन युवा कोरोना वारियर्स को सलाम, चंदा कर लोगों को संकट से उबारा

-पत्रिका अभियान:- कोरोना कम्युनिटी सोल्जर्स- घरों में राशन नहीं होने दिया कम - वार्डों में जाकर घरों को किया सेनेटाइज- बांटी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा, थर्मल स्क्रीनिंग भी की

2 min read
Google source verification
Team of youth gathered funds to help corona victims

Team of youth gathered funds to help corona victims

सिंगरौली. युवाओं ने एकजुट होकर वह कर दिखाया, जो किसी भी एक सिस्टम के लिए आसान नहीं था। वित्तीय प्रबंधन से लेकर गरीबों के घरों में राशन पहुंचाने तक ऐसा काम किया, जो किसी मिसाल से कम नहीं है। राशन देने के साथ ही टीम युवा ने न केवल लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया बल्कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा मुहैया कराई। थर्मल स्क्रीनिंग में भी सरकारी तंत्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। बात युवाओं के उस टीम की कर रहे हैं, जिसमें 157 सदस्य हैं और वह टीम युवा टास्क फोर्स के नाम से चर्चा में है। यह टीम सामाजिक कार्यकर्ता आशीष शुक्ला के नेतृत्व में काम कर रही है।

लॉकडाउन के दौरान टीम युवा के युवा सदस्यों ने एक सरकारी तंत्र के सरीके काम किया है। अधिकारियों ने उनकी कुशलता और कार्य पद्धति को देखा तो उनकी मदद भी ली। लॉकडाउन दो से सक्रिय हुए टीम के सदस्यों ने अब तक 1550 से अधिक राशन का पैकेट जरूरतमंदों में बांटा है। साथ ही विभिन्न वार्डों के 1450 के करीब घरों को सेनेटाइज किया है। जिन घरों में सेनेटाइज किया गया, वहां टीम की ओर से परिवार के सदस्यों को थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही उन्हें प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा भी दी। जिन घरों में लोगों की सेहत नासाज नजर आई, वहां की जानकारी प्रशासन को दी। जिससे लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया। इसके अलावा टीम के सदस्यों ने मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग की व्यवस्था पालन करने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया।

शिक्षित युवाओं की है पूरी टीम

कोरोना महामारी के दौर में मददगार के रूप सक्रिय युवा टीम के ज्यादातर सदस्य युवा और उच्च शिक्षित हैं। युवा राशन की पैकिंग से लेकर सेनेटाइजर बनाने तक की कला जानते हैं। थर्मल स्क्रीनिंग जैसी अन्य गतिविधियों में भी माहिर हैं। टीम के सक्रिय सदस्यों में मुख्य रूप से अमित शाह, छोटेलाल, कमलेश सोनी, राजेश दुबे, मुर्तजा खान, शिरीन, आरती बंसल, अनुराग बंसल, अनुज कुमार, अनुराग शर्मा, दीपक दुबे, फरदीन खान, आशुतोष सोनी, सुशील कुमार, आदित्यमन, सुखेन्द्र सिंह, रोहित दुबे, सुजीत शाह व प्रदीप जायसवाल सहित अन्य शामिल हैं।

लॉकडाउन 4 में 280 राशन पैकेट का वितरण
लॉकडाउन 3 में 350 राशन पैकेट का वितरण
लॉकडाउन 2 में 425 राशन पैकेट का वितरण
अनलॉक-1 में 500 राशन पैकेट का वितरण

वार्ड व सेनेटाइज किए गए घर
वार्ड 44 में 640 घर
वार्ड 30 में 530 घर
वार्ड 35 में 75 घर
वॉर्ड 45 में 176 घर

Corona, corona infection, public help, youth, youth team, corona infection, sanitization, ration availability, drug availability, singrauli, youth team, people help, team youth, corona