
Train to run from Singrauli, Triveni Express Tanakpur station
सिंगरौली. रेलवे स्टेशन सिंगरौली और शक्तिनगर से बरेली तक चलने वाली ट्रेन त्रिवेणी एक्सप्रेस अब बरेली से आगे उत्तराखंड में स्थित टनकपुर स्टेशन तक जाएगी। रेलवे की ओर से यह निर्णय लिया गया। हालांकि निर्णय किस तिथि से लागू होगा, यह अभी तय नहीं हो सका है।
त्रिवेणी एक्सप्रेस को टनकपुर स्टेशन तक ले जाने का फैसला एक ओर उत्तराखंड के साथ पीलीभीत जिले के आस-पास के यात्रियों को राहत भरा देेगा। वहीं दूसरी ओर अन्य यात्रियों के लिए फजीहत भरा साबित होगा। क्योंकि यह ट्रेन पहले से ही लेटतलीफ रहती रही है। दूरी बढ़ जाने के चलते यह संभावना और अधिक हो जाएगी।फिलहाल रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों के यात्रियों की जरूरत को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
निर्णय के मुताबिक ट्रेन नंबर 1436 9/14370 सिगरौली-बरेली-सिगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 2436 9/24370 शक्तिनगर-बरेली-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस गाडिय़ों का मार्ग विस्तार टनकपुर तक किया गया है।दोनों गाडिय़ां अपने विस्तारित मार्ग के बरेली सिटी, इज्जतनगर, पीलीभीत व मझौला पकरिया स्टेशन पर रूकते हुए आगे जाएगी।गौरतलब है कि टनकपुर स्टेशन पहाड़ी क्षेत्र में आता है।
इन क्षेत्रों के यात्रियों को मिलेगा फायदा
त्रिवेणी एक्सप्रेस के मार्ग विस्तार से बरेली सिटी, पीलीभीत व टनकपुर के आस-पास के यात्रयों को शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, इलाहाबाद, विंध्याचल, मिर्जापुर, सोनभद्र व सिंगरौली तक आने-जाने के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिलने लगेगी।
समय दुरूस्त करना होगा जरूरी
सिंगरौली व शक्तिनगर स्टेशन से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को टनकपुर स्टेशन तक विस्तार दिए जाने के बाद इसके समय पर अधिकारियों को ध्यान केंद्रित करना होगा। क्योंकि यह ट्रेन पहले ही काफी लेट रहती रही है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा एवं विकास समिति के अध्यक्ष एसके गौतम का कहना है कि अब यह बरेली के अलावा इज्जतनगर, पीलीभीत व मझोला पकरिया सहित कुछ अन्य स्टेशनों पर भी रूकेगी। इस स्थिति में ट्रेन के लेटहोने की संभावना और बढ़ जाएगी।
Published on:
25 Jan 2019 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
