
Vikas Yatra in MP: benefits of schemes, Development
सिंगरौली. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को विकास यात्रा को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया। पहले दिन की यात्रा तीन से चार गांवों तक पहुंची। गांवों में एक ओर जहां हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास का सिलसिला भी शुरू हुआ। यात्रा को तीनों विधायकों ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।
संत रविदास की जयंती पर उनकी पूजा-अर्चना के बाद विकास यात्रा को प्रारंभ किया गया। सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम के वार्ड क्रमांक 2 के मुहेर से यात्रा का शुभारंभ हुआ। समारोह में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक राम लल्लू बैस, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के अलावा अपर कलेक्टर डीपी बर्मन ने संयुक्त रूप से यात्रा को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा रामनिवास शाह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। मुहरे से निकला विकास रथ ग्राम पंचायत क्षेत्र पडऱी व सोलंग भी पहुंचा। विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों पट्टा वितरण, लाडली लक्ष्मी योजना, वरिसाना, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। साथ ही ग्राम चकुआर में 2808 लाख से निर्मित नल-जल योजना का लोकार्पण हुआ। इस दौरान अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
देवसर में गड़ेरिया से चिनगी टोला, तेलदह, पिपराझापी व डिग्घी पहुंचा रथ
विधानसभा क्षेत्र देवसर विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा ने गड़ेरिया ग्राम पंचायत में विकास रथ को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस मौके पर क्षेत्र के लोगों से वादा किया कि उनकी हर समस्या का समाधान होगा। पात्रों को योजनाओं का लाभ और गांवों का विकास होगा। इस मौके पर उपस्थित कलेक्टर अरूण कुमार परमार ने विकास यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। यात्रा के पहले दिन गड़ेरिया से प्रारंभ होकर विकास रथ ग्राम पंचायत चिनगी टोला, तेलदह व पिपराझापी होते हुए डिग्घी ग्राम पंचायत पहुंचा।
चितरंगी में माची कला से रवाना हुआ रथ
चितरंगी विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत माची कला से विकास रथ रवाना हुआ। विधायक प्रतिनिधि डॉ. रावेंद्र सिंह, जनपद सदस्य देवी प्रसाद व अरूण कुमार द्विवेदी ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। माची कला से निकला रथ ग्राम पंचायत बीछी, खम्हारिया, निवारी व करौदिया तक पहुंचा। इन सभी ग्राम पंचायतों में यात्रा के दौरान हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया।
Published on:
07 Feb 2023 12:03 am
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
