
Youth crushed to death by tractor in MP Singrauli
सिंगरौली. अवैध रेत का परिवहन कर रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोडकऱ मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना सासन पुलिया के समीप बुधवार की रात 11 बजे की बताई गई है। गुरुवार की सुबह गुस्साए ग्रामीण व परिजनों ने मार्ग को जाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक टूसा गांव निवासी नीरज दुबे पिता बलिराम दुबे उम्र 27 वर्ष बुधवार की देर शाम ड्यूटी से घर वापस जा रहा था। तभी सासन पुलिया के समीप रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद चालक ने ट्रैक्टर वाहन को छोडकऱ मौके से फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में ट्रैक्टर वाहन से रेत को मौके पर डंप करा दिया। इसके बाद शव को उठाकर ट्रामा सेंटर में पहुंचाया। पुलिस ने फरार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। विभत्स घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और गनियारी-सासन मार्ग को जाम कर दुर्घटना का विरोध करने लगे। करीब 8 घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन में समझाइश के बाद परिजनों को करीब एक लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है। साथ ही पत्नी को ट्रामा सेंटर में संविदा नौकरी का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद मार्ग से जाम को हटाया गया। इस दौरान भाजपा से चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, पूर्व भाजयुमों जिलाध्यक्ष विनोद चौबे, मुकेश तिवारी, कांग्रेस से अमित द्विवेदी, आम आदमी पार्टी से जिलाध्यक्ष राजेश सोनी, जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह सहित कई नेता अवैध रेत परिवहन कराने का विरोध करते हुए कहा कि पुलिस के संरक्षण में चल रहे कारोबार को बंद कराया जाए।
बॉक्स:
मासूम के सिर से उठ गया पिता का साया
बताया गया है कि नीरज दुबे का एक डेढ़ वर्षीय पुत्र भी है। युवक की मौत हो जाने के बाद मासूम बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया। करीब ढाई वर्ष पहले शादी हुई थी। दिल दहलाने वाली ये घटना हर किसी को झकझोर दिया है। रेत से भरा ट्रैक्टर चालक ने ऐसा टक्कर मारा है कि देखकर साबित हो रहा है कि ट्रैक्टर वाहन तेज रफ्तार में था। जिससे टक्कर मारने के बाद कुछ दूर तक घसीटकर ले गया है। जिससे युवक का सिर पहचान में नहीं आ रहा था।
बॉक्स:
घर का बुझ गया चिराग
युवक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। ट्रैक्टर के कुचलने से हुई मौत के बाद घर का चिराग बुझ गया। यह खबर परिजनों को मिली तो माता-पिता बेहोशी हालत ेमें हो गए। वहीं पत्नी को भी होश नहीं रहा। आनन-फानन में लोग मौके पर पहुंचे। जहां युवक का कपड़ा व बाइक देखकर पहचान की गई। यानि सिर को पूरी तरह से रौंद दिया था। हृदय विदारक यह घटना देखकर परिजनों के आंसू नहीं थम रहे थे। रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल हो गया है।
बॉक्स:
चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन
दुर्घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों ने चक्काजाम कर घटना का विरोध करने लगे। सुबह 8 बजे शाम करीब 4 बजे तक मार्ग पर विरोध करते रहे। इस दौरान कई राजनीतिक दलों के नेता मौके पर पहुंचे थे। जहां चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों के समर्थन में नेता भी शामिल हो गए। वहीं महापौर रानी अग्रवाल भी पहुंची थी लेकिन मौके की स्थिति देखकर वापस लौट गई। बताया गया है कि विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की मांग थी कि युवक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।
----------------------------
Published on:
17 Nov 2022 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
