17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे को साथ लेकर बैढऩ आ रहा था युवक, हाइवा की टक्कर से हो गई मौत, जानिए कैसे हुई दुर्घटना

- सासन चौकी क्षेत्र के तियरा गांव की घटना, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, घायल पुत्र का जिला अस्पताल में चल रहा है उपचार, मौके पर मौजूद थी पुलिस.....

2 min read
Google source verification
Youth dies in road accident in MP's Singrauli

Youth dies in road accident in MP's Singrauli

सिंगरौली. बेटे को साथ में लेकर बाइक पर युवक मलगो से बैढऩ आ रहा था। तभी तियरा पिडऱवाह जंगल के पास हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस लोगों को शांत कराने में जुटी थी। पुलिस के मुताबिक बृजमोहन विश्वकर्मा पिता राम विशाले विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी मलगो मंगलवार की सुबह करीब दस बजे घर से बैढऩ बाइक पर जा रहा था। साथ में उसका 11 वर्षीय पुत्र नीरज विश्वकर्मा भी था। तियरा के पिडऱवाह जंगल के पास पहुंचते ही गिट्टी लोड हाइवा क्रमांक यूपी 64 एटी 6433 का लापरवाह चालक ने बैक करते हुए बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे बृजमोहन की मौके पर मौत हो गई।

जबकि उसका पुत्र नीरज गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोडकऱ मौके से फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और मार्ग पर विरोध करने लगे। पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस भीड़ को काबू में करने के लिए जुटी रही। शाम को मौके पर पहुंचे देवसर विधायक व प्रशासन की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए और उन्हें डेढ़ लाख रुपए के साथ विधायक ने भी दस हजार रुपए की सहायता राशि दिया है। इसके बाद परिजन शांत हुए और पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया।

बॉक्स:
घर पहुंची मौत की खबर, मचा कोहराम
बैढऩ जाने के लिए घर से निकले युवक की मौत की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों को भरोसा नहीं हो रहा था कि युवक की मौत हो गई। घर से बेटे को साथ लेकर बाइक पर बैढऩ आ रहा था। बैढऩ में फर्नीचर की दुकान में युवक काम करता था। उसके दो बच्चे एक पुत्र व पुत्री हैं। बेटा युवक के साथ में बैढऩ आ रहा था। दुर्घटना में वह घायल हो गया है।

बॉक्स:
क्रेशर संचालक है हाइवा मालिक
पुलिस ने बताया है कि हाइवा क्रमांक यूपी 64 एटी 6433 के्रशर संचालक का है। वाहन मालिक का नाम आनंद अग्रवाल बताया गया है। मंगलवार को हाइवा वाहन में गिट्टी भरकर सडक़ निर्माण के लिए डंप करने वाला था। इस दौरान वाहन को बैक करते समय बाइक सवार को पीछे से कुचल दिया। जिससे मौके पर मौत हो गई। बताया गया है कि हाइवा ओवरलोड था और बैक करते समय वह अनियंत्रित हो गया।

बॉक्स:
परिजनों ने काटा बवाल
दुर्घटना के बाद मार्ग पर परिजन व ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान करीब छह घंटे तक मार्ग पर जाम लगा रहा। पुलिस मौके पर भीड़ को काबू करने में जुटी थी। मौके पर देवसर विधायक सुभाष रामचरित वर्मा पहुंचे थे और परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे।
-------------------------------