
SIROHI : 18 कोरोना मरीज और मिले, आंकड़ा पहुंचा 654, 131 का उपचार जारी, 514 को डिस्चार्ज
सिरोही. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार शाम आई रिपोर्ट में 18 कोरोना मरीज मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई। जिले में 514 मरीजों की दो बार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वर्तमान में 131 मरीजों का उपचार चल रहा है। सीएमएचओ के अनुसार पिण्डवाड़ा शहर में नौ, पोसालिया में छह, शिवगंज, वीरवाड़ा, कोजरा में एक-एक मरीज मिला है। ऐसे में अब जिले में मरीजों की संख्या 654 मरीज हो गई है।
पोसालिया में बुजुर्ग दम्पती व दो बालक सहित छह संक्रमित मिले
पोसालिया. पुलिस के मुख्य आरक्षी डंूगरसिंह ने बताया कि गुड़ा मीणा बस्ती में शनिवार को छह जने पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें बुजुर्ग दम्पती, 4 व 13 वर्ष के बालक शामिल हैं। दो की तबीयत खराब होने से सिरोही के ट्रोमा सेन्टर में उपचाररत हैं और चार को सिरोही आइसोलेशन सेन्टर ले गए हैं। मौके पर मेल नर्स चम्पालाल वैष्णव, लैब टेक्निशियन अनुपकुमार दाधीच, सरपंच प्रतिनिधि व समाजसेवी मानसिंह राव, वार्ड पंच छगनलाल मीणा मौजूद थे।
पिण्डवाड़ा. देर शाम आई रिपोर्ट में शहर में 9 मरीज मिले। चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची और मरीजों को आइसोलेशन सेंटर भेजा।
Published on:
11 Jul 2020 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
