सिरोही. जिलेभर में शनिवार रात को तेज हवा के साथ बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। सिरोही में 26 एमएम बारिश दर्ज की दर्ज की गई। मौसम के बदले मिजाज से क्षेत्र में तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चलने से वाहनचालकों व लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद देर रात को तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुकरुक कर देर रात तक चलता रहा। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। इधर, रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। वहीं माउंट आबू का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूतनम तापमान 17 सेल्सियस दर्ज किया गया। जिलेभर में रात को बारिश शुरू होते ही बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी।
फैक्ट फाइल
क्षेत्र बारिश एमएम में
आबूरोड 9
सिरोही 26
पिण्डवाड़ा 13
शिवगंज 8
रेवदर 18
देलरर 14
माउंट आबू 20