सिरोही@पत्रिका.
पर्यटन स्थल माउंट आबू में इन दिनों अक्सर भालू सड़कों पर या आबादी क्षेत्र में नजर आते हैं। भालुओं के दिनदहाड़े आबादी क्षेत्र में मूवमेंट से क्षेत्रवासियों में डर बना रहता है, वहीं पर्यटकों के लिए यह रेामांचित करने वाला पल होता है। कई बार तो मादा भालू अपने नवजात बच्चों के साथ अठखेलियां करती नजर आती है, जिसे देखकर सैलानी रोमांचित हो उठते हैं।
माउंट आबू में ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब अर्बुदा देवी मंदिर के समीप एक मादा भालू अपने दो नवजात बच्चों के साथ विचरण करते नजर आई। भालू के बच्चाें की अठखेलियां देखकर पर्यटक व श्रद्धालु रोमांचित हुए।
पर्यावरण प्रेमी अनिल माथुर ने बताया कि शाम के समय पर्यटक व श्रद्धालु मां अर्बुदा देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान प्रवेशद्वार के सामने की चट्टान के पास वन्य क्षेत्र की झाड़ियों से निकलकर एक मादा भालू अपने दो नवजात बच्चों के साथ आती हुई दिखाई दी।
चट्टान पर अठखेलियां करने लगे
वे धीरे-धीरे चट्टान के मार्ग से नीचे उतरते हुए मां अधर देवी की ओर जाने वाली सीढ़ियों के समीप पहुंचकर चट्टान पर अठखेलियां करने लगे। पर्यटक उनको लंबे समय तक निहारते हुए फोटोग्राफी करते रहे। मादा भालू अपने एक बच्चे को गोद में समेटकर निहारती रही। जबकि दूसरा नवजात भालू पहाड़ी के छोर पर खड़ा रहा।
भालुओं को देखकर पर्यटक आल्हादित हो उठे। भालू बिना किसी भय के करीब पंद्रह मिनट तक वहीं टहलते रहे। बाद में बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वन्य क्षेत्र की ओर रवाना हो गए।
Published on:
16 Jun 2025 10:51 pm