
सिंदरथ के खेतलाजी मंदिर में करंट दौड़ने से एक किशोर की मौत, चार जने घायल
A teenager died due to electrocution in Khetlaji temple of Sinderath, four injuredसिरोही. जिला मुख्यालय के समीप सिंदरथ के खेतलाजी मंदिर परिसर में करंट दौड़ने से दर्शन के लिए आए एक किशोर की मौत हो गई और चार श्रद्धालु घायल हो गए। हालांकि अभी तक करंट लगने के कारणों का पता नहीं चला है। हादसे के दौरान यहां मंदिर की भोजनशाला में भी करंट दौड़़ा और आग लग गई। साथ ही मंदिर के पास एक ट्रांसफार्मर में भी धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि आसपास कहीं आकाशीय बिजली गिरने से आए फाल्ट से अचानक से मंदिर परिसर में करंट दौड़ने से यह हादसा हुआ है।
इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिरोही के ट्रोमा सेंटर में भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया। जिसमें एक की हालत गंभीर होने से उसे उच्च स्तर पर रैफर किया है।
सदर थाना प्रभारी मनीष चौधरी ने बताया कि खाम्बल गांव के देवासी परिवार के लोग मंगलवार को सिंदरथ स्थित खेतलाजी मंदिर में जातर के लिए आए हुए थे। वे मंदिर में दर्शन कि पहुंचे ही थे कि अचानक से दौड़े करंट से मनाराम (16)पुत्र खंगाराराम रेबारी निवासी खाम्बल की मौत हो गई।
जबकि खाम्बल निवासी परबाराम (40)पुत्र मोराजी रेबारी, लादाराम (35) पुत्र कलाराम रेबारी, मनाराम (15) पुत्र फताराम रेबारी व मोहनलाल (15) पुत्र नरींगाराम रेबारी घायल हो गए।जिनका उपचार जारी है।
जिला चिकित्सालय से गंभीर हालत में मोहनलाल को रैफर किया गया है। जबकि अन्य का उपचार जारी है।
इधर, सूचना मिलते ही सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, भाजपा नेता नारायण देवासी, लुम्बाराम चौधरी, सीईओ डॉ. टी शुभमंगला, पीएमओ डॉ. विरेन्द्र महात्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली। विधायक ने मृतक व घायलों के परिजनों से वार्ता कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही चिकित्सा अधिकारियों से घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी लेकर उपचार के निर्देश दिए।
Published on:
02 May 2023 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
