शिवगंज/पोसालिया(सिरोही). राष्ट्रीय राजमार्ग पर उथमण टोल प्लाजा के समीप नर्सरी के पास मंगलवार अलसुबह करीब छह बजे ओवरटेक का प्रयास कर रही एक बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 22 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल लाते समय मार्ग में एक महिला ने दम तोड़ दिया। जबकि दो गंभीर घायलों को उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। शेष 19 यात्रियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया गया है कि ये सभी यात्री गुजरात के बडोदा निवासी है तथा वे जम्मू-कश्मीर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब छह बजे उथमण टोल प्लाजा के आगे कृष्णा होटल के समीप एक ट्रावेल्स बस लापरवाही से ओवरटेक करते समय आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में बस में सवार करीब 22 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक वहां रूके बिना ही आगे निकल गया। इस ट्रक को पुलिस ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पकड़ लिया। दुर्घटना के बाद बस में चीख-पुकार शुरू हो गई। बस की सीढिय़ां ओर दरवाजा क्षतिग्रस्त होने की वजह से घायल यात्री बस से बाहर नहीं निकल सके। दुर्घटना अलसुबह होने से आसपास लोग भी कम थे। सूचना पर पालड़ी थाने से हैड कांस्टेबल शिवपालसिंह मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा आसपास के होटल वालों की मदद से घायलों को बस की खिडकियों से बाहर निकाला। घायलों को तीन एम्बूलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। रास्ते में शकुंतला (60) पत्नी किशोर मारवाडी निवासी अमरसदा तरसाली वडोदरा गुजरात की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को रेफर किया गया। शेष 19 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पालडी थाना प्रभारी प्रभुराम ने बताया कि घटना बस चालक की लापरवाही की वजह से हुई। हालाकि घटना के बाद ट्रक चालक बिना रूके ही मौके से अपना ट्रक लेकर चला गया। जिसे बाद में पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से बस चलाकर यात्रियों का जीवन संकट में डालने का मामला दर्ज किया है।