
कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, बालक-बालिका मौत, चार घायल
पिण्डवाड़ा. राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा के पास मोरस मोड़ पर रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इससे किशोर व किशोरी की की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, चार जने गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दारमेल रोड आराधना सोसायटी सुरेन्द्र नगर (गुजरात) निवासी विशाल पुत्र घनश्याम, अमी पत्नी विशाल, मोनी पत्नी निकेश, देव (१४) पुत्र विशाल, अमी (१४) पुत्री निकेश, रतन पुत्र विशाल व निकेश पुत्र प्रफ्फुल कार में सवार होकर उदयपुर से पिण्डवाड़ा की ओर आ रहे थे। इस दौरान मोरस मोड पर कार अनियंत्रित होकर डिवायडर पार करते हुए करीब १५ फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे की जानकारी मिलते आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और कार के दरवाजे तोड़कर सभी को बाहर निकाला। लेकिन हादसे में बालक देव व बालिका अमी की मौत हो गई। इधर, सूचना पर टोल नाका से सुपरवाइजर धुलाराम गरासिया व सूरमाराम एम्बुलेंस व क्रेन लेकर मौके पर पहुंचे। जहां से घायलों को पिण्डवाड़ा चिकित्सालय पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रैफर किया गया।
...और मासूम को खरोच तक नहीं आई
हादसे में कार पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं इसमें सवार एक बालक-बालिका की दर्दनाक मौत हो गई और अन्य घायल हो गए लेकिन कार में सवार नौ वर्षीय रतन पुत्र विशोल को खरोच तक नहीं आई।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
इधर, हादसे की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणसिंह राजपुरोहित, थाना प्रभारी सुमेरसिंह इंदा, एएसआई मंशाराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकलवाया।
पिण्डवाड़ा क्षेत्र में हादसों के नाम रहा रविवार
पिण्डवाड़ा क्षेत्र में रविवार का दिन हादसों के नाम रहा। यहां अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दर्जनभर लोग घायल हो गए। अजारी मार्ग से उदयपुर जाने वाले पुल के पास कार और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे टैम्पो सवार मोरस निवासी रकमा पुत्र प्रभुराम, तिलोई बेकरिया निवासी जगदीश पुत्र बदाराम, लालाराम पुत्र वरमाराम, मोरस निवासी धनाराम पुत्र प्रभुराम, सीता पत्नी पीथाराम घायल हो गए। इसी तरह कोजरा गेट के पास सड़क मरम्मत को लेकर खुदाई कार्य के चलते बाइक फिसलने से चालक लौटाना निवासी कालूराम पुत्र हुसाराम गरासिया घायल हो गया। इसके अलावा घरट मार्ग के सामरधरा के पास बाइक फिसलने से कोटड़ा निवासी भंवरलाल पुत्र लालाराम घायल हो गया।
Published on:
19 May 2019 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
