16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोरलेन पर ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, एक घायल, ग्रामीणों ने लगाया जाम

सरूपगंज. फोरलेन हाइवे पर कोदरला के समीप मंगलवार को ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

2 min read
Google source verification
sirohi

फोरलेन पर ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, एक घायल, ग्रामीणों ने लगाया जाम

सरूपगंज. फोरलेन हाइवे पर कोदरला के समीप मंगलवार को ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार अजारी निवासी दिनेश पुत्र बदाराम हीरागर व मनोज पुत्र सवाराम मीणा सरूपगंज के रीको में पत्थर घड़ाई का कार्य कर अपने गांव अजारी जा रहे थे। इस दौरान कोदरला के समीप ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दिनेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मनोज गंभीर घायल हो गया। हादसे में घायल युवक को आस-पास के लोगों ने टैक्सी की सहायता से सरूपगंज चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रैफर किया गया। वहीं शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया।
दूसरा हादसा हुआ तो आक्रोशित हो गए ग्रामीण
हादसे के कुछ देर बाद कोदरला के समीप एक बाइक स्लीप हो गई। जिससे हादसे में मूरी निवासी मोहनलाल पुत्र सवा भील गंभीर रूप से घायल हो गया। दो हादसे की जानकारी मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हाइवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हाइवे पर मरम्मत कार्य के चलते वन-वे व्यवस्था की गई है। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन निर्माण कार्य मंथर गति से किया जा रहा है। इस पर ग्रामीणों ने हाइवे जाम लगा दिया और विरोध-प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर एएसआई परबतसिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इस पर थाना प्रभारी शिवराजसिंह भाटी मौके पर पहुंचे और रोड निर्माता कम्पनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने व नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीणों ने जाम हटा दिया।
वन-वे व्यवस्था से परेशानी
ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण में लापरवाही हादसों का सबब बनती जा रही है। नई धनारी से अजारी तक सड़क निर्माण से करीब 10 किलोमीटर रोड को वन-वे बनाया हुआ है। जगह-जगह वन-वे होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं।