16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले की टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

रीको पुलिस ने पुराना चैकपोस्ट क्षेत्र से जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल 6 माह से फरार वांछित आरोपी राहुल गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी एससी-एसटी एक्ट के मामले में वांछित चल रहा था।

2 min read
Google source verification
जिले की टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जिले की टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

आबूरोड. रीको पुलिस ने पुराना चैकपोस्ट क्षेत्र से जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल 6 माह से फरार वांछित आरोपी राहुल गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी एससी-एसटी एक्ट के मामले में वांछित चल रहा था।
रीको पुलिस के अनुसार 3 जनवरी को माउंट आबू निवासी राहुल सोलंकी पुत्र अशोक सोलंकी के साथ मारपीट करने के मामले में पूर्व में आरोपी माउंट आबू निवासी करण मेहरा, चंदन उर्फ चंदू व हरीश राणा एवं गांधीनगर आबूरोड निवासी प्रशांत गुर्जर, वासड़ा निवासी जसपालसिंह व तेजसिंह को गिरफ्तार किया गया था। मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी मावल हाल सरूपगंज निवासी राहुल गुर्जर पुत्र महेंद्रसिंह गुर्जर को एसपी कार्यालय से जिला स्तरीय टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल कर इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के पुराना चैकपोस्ट के आसपास घूमने की मुखबीर से सूचना मिलने पर हैड कांस्टेबल रामनाथ, कैलाशचंद्र, सोहनलाल, सुशील कुमार मय टीम ने दबिश देकर आरोपी को धरदबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है।

धोखाधड़ी का मामला दर्ज
आबूरोड. सदर पुलिस ने न्यायालय के इस्तगासे पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार परिवादी आमथला निवासी नरपतसिंह पुत्र भूरसिंह परमार ने न्यायालय में इस्तगासा प्रस्तुत कर बताया कि महावीर जैन, अजयङ्क्षसह, विनोद शर्मा, अंकुश, जैताराम मेघवाल शुभ मंगल ट्रक प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर है। इसकी शाखा सिरोही में है। उसने कम्पनी से गुड्स वाहन खरीदने के लिए आवश्यकता बताई थी। कम्पनी ने टाटा मोटर्स का गुड्स वाहन दिया था। गुड्स वाहन शर्तों पर खरा नहीं उतरने पर जब कम्पनी को अवगत करवाया तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उसके साथ धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने मामला दर्ज करजांच शुरू कर दी है।

आबूरोड. समीपवर्ती तरतोली गांव में मेघवाल समाज की ओर से समाज की होनहार बेटियों के दसवीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने पर अभिनंदन किया गया। बोर्ड परीक्षा में शहर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर दर्शना पुत्री नरेशकुमार भायल (96प्रतिशत) का अभिनंदन किया गया। साथ ही वैशाली पुत्री हरीश परमार तथा सीमा पुत्री सीताराम के राजकीय सेवा पटवारी में चयन होने पर समाज की ओर से अभिनंदन कर स्मृति चिह्न भेंट किया गया। समाज के भीमाराम गेहलोत, ताराचंद गेहलोत, नाथुलाल गहलोत, पुराराम भायल, सोताराम, हिभाराम, लक्ष्मण परमार, विष्णु गहलोत, रमेश परिहार, शैलेष कुमार, दीपक कुमार, मगनलाल, हरीश परमार, नरेश भायल समेत समाजबंधु मौजूद थे।