
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिरोही
पुलिस बोली, लेनदेन का भी हो सकता है मामला, जांच के बाद ही पता चल सकेगा
सिरोही। जिले के अनादरा थाना क्षेत्र के सिरोड़ी गांव में समुदाय विशेष के युवक की ओर से एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने व धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसको लेकर बालिका के के परिजनों ने अनादरा थाने में मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार हिम्मतनगर, सावरकांटा गुजरात हाल सिरोड़ी निवासी एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका ईंटों का काम पिछले एक वर्ष से मुश्ताक खान मोसला के साथ था। उसने बताया कि जुलाई 2024 में बड़ी बेटी के बीमार होने पर वह इलाज के लिए गुजरात में आरोपी के घर रहा था। 3 माह बाद वापस आया तो मुश्ताक ने भागीदारी की 2 लाख 60 हजार ईंटें बिना बताए बेच दी। जब ईंटों के बारे में पूछा तो उसने कहा कि तुम्हारी सारी ईंटों के पैसे लौटा दूंगा। लेकिन उसने नहीं लौटाई।
नाबालिग से छेड़छाड़, निकाह व धर्म परिवर्तन की धमकी का आरोप
प्रार्थी ने आरोप लगाया कि आरोपी की नियत उसकी नाबालिक बेटी पर है। शक होने पर पुत्री से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि आरोपी उसेे पिछले 6 माह से परेशान कर रहा है। जब भी वह स्कूल जाती थी, तो वह पीछा करता और उसने छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया।
निकाह नहीं करने पर जबरन उठा ले जाने की धमकी
प्रार्थी ने रिपाेर्ट में बताया कि आरोपी ने बेटी को मैसेज किया कि तुम मेरे से निकाह कर लो, मेरी पहचान का एक मौलवी है, वह निकाह करवा देगा और तुम्हारा धर्म परिवर्तन भी करवा देंगे। निकाह नहीं करने पर जबरन उठा ले जाने या मारने की धमकी दी। आरोपी के भाई व मां पर भी धमकाने के आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इनका कहना है...
इस मामले में रविवार शाम को मामला दर्ज किया है। पीडि़त परिवार के घर जाकर पीडि़ता के बयान लिए हैं तथा जांच शुरू की है।
सरिता विशनोई, थानाधिकारी, अनादरा
Published on:
25 Feb 2025 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
