14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते भीमाणा का पटवारी गिरफ्तार, एसीबी की होटल में कार्रवाई, बैग में डेढ़ लाख रुपए बरामद

रोहिड़ा (सिरोही). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने भीमाणा के पटवारी को शनिवार सुबह एक होटल में तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते भीमाणा का पटवारी गिरफ्तार, एसीबी की होटल में कार्रवाई, बैग में डेढ़ लाख रुपए बरामद

sirohi

रोहिड़ा (सिरोही). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने भीमाणा के पटवारी को शनिवार सुबह एक होटल में तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।उसके कमरे से बैग में डेढ़ लाख रुपए और बरामद किए गए।
एसीबी के एएसपी नारायणसिंह राजपुरोहित के अनुसार परिवादी मोटाराम पुत्र कानाराम भील ने बताया कि पुश्तैनी संगडिय़ा खारा कुएं पर कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए जमाबंदी नकल व ट्रेस नक्शा देने की एवज में भीमाणा पटवारी गिरधारीदान चारण ने दस हजार रुपए मांगे थे। सात नवंबर को सात हजार रुपए देने पर दस्तावेज तैयार कर दिए मगर पटवारी बकाया रिश्वत राशि तीन हजार रुपए की मांग करता रहा। इस दौरान केसीसी ऋण नवीनीकरण के लिए वापस दस्तावेज की आवश्यकता हुई। इस पर पटवारी को सरकारी दर पर दस्तावेज तैयार कर देने की बात कही। तब रिश्वत के बकाया तीन हजार रुपए देने पर केसीसी संबंधी दस्तावेज तैयार करने पर सहमति बनी। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने पटवारी को पकडऩे के लिए जाल बिछाया। परिवादी मोटाराम भील ने शनिवार सुबह पटवारी को नेशनल हाइवे स्थित एक होटल के रूम में रिश्वत के तीन हजार रुपए दिए तो एसीबी टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया।