
जैव विविधता दिवस पर वन्यक्षेत्र में की साफ-सफाई
माउंट आबू. जैव विविधता दिवस के उपलक्ष में बुधवार को वन विभाग की ओर से उप वन संरक्षक बालाजी करी के नेतृत्व में वन्य जीव प्रेमियों, स्काउट गाइड, वन विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से अनादरा प्वॉइंट व आस-पास के वन्य क्षेत्र में श्रमदान किया। उप वन संरक्षक करी ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य के संरक्षक वन्यजीवों की संवेदनाओं को समझने की जरूरत है। कांच की बोतलें व प्लास्टिक वन्यक्षेत्र में फेंकने से वन्यप्राणियों के स्वास्थ्य को हानि पहुंंचती है। वन्यप्राणियों के प्रति स्नेह, सहानुभूति व सहयोग की प्रवृति को बल देते हुए वन्यक्षेत्र को साफ-सुथरा रखना लोगों का भी कर्तव्य है।
वन्यक्षेत्र में गश्त कर वसूलेंगे जुर्माना
क्षेत्रीय वन अधिकारी महेंद्र सक्सेना के अनुसार सड़क मार्ग के आस-पास के वन्यक्षेत्र की साफ-सफाई को लेकर विभाग की ओर से निरंतर गश्त की जाएगी। वन्यक्षेत्र के इर्दगिर्द कचरा फेंकने व शराब पीते पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाकर जुर्माना वसूला जाएगा।
व्यापक स्तर की साफ-सफाई
राष्ट्रपति अवार्ड गाइड शिविर संचालक कल्पना शर्मा, संतोष शेखावत, ज्योति महात्मन, अनितासिंह, अरूणा सोलंकी आदि की देखरेख में स्काउ गाइड के बड़ी सं?या में प्रशिक्षिणार्थियों ने अनादरा प्वॉइंट व उसके इर्दगिर्द वन्यक्षेत्र में फैले कचरे, कांच की बोतलों, प्लास्टिक कप, प्लेट्स, झाडिय़ों आदि की व्यापक पर साफ-सफाई की गई। इस मौके ओमवीरसिंह, पंकज माथुर, राजेश बिश्नोई, राजकुमार परमार, मोहन चौधरी, रवि सिंदल, महेंद्रदान चारण ऊर्फ चार्ली, मोहनसिंह, वनकर्मी देवी चौधरी, अंबादेवी, सवाराम, स्वरूपाराम मौजूद थे।
Published on:
22 May 2019 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
