scriptनिकाय चुनाव 2019 @ प्रचार का शोर थमा, मतदान कल, सुरक्षा व्यवस्था के लिए 900 जवान होंगे तैनात | Body Election 2019 sirohi | Patrika News

निकाय चुनाव 2019 @ प्रचार का शोर थमा, मतदान कल, सुरक्षा व्यवस्था के लिए 900 जवान होंगे तैनात

locationसिरोहीPublished: Nov 15, 2019 10:31:21 am

सिरोही. जिले के चारों निकायों में गुरुवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया।

निकाय चुनाव 2019 @ प्रचार का शोर थमा, मतदान कल, सुरक्षा व्यवस्था के लिए 900 जवान होंगे तैनात

सिरोही पुलिस लाइन में जवानों को चुनाव संबंधी निर्देश देते कलक्टर व एसपी।

सिरोही. जिले के चारों निकायों में गुरुवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया। अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों व निर्दलीय ने भौंपू प्रचार और जनसम्पर्क में ताकत दिखाई। अब देर शाम तक प्रत्याशी घरों में दस्तक देते दिखाई दे रहे हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हर गली मोहल्लों में महिलाओं की भी भीड़ दिखाई दी।
चुनाव प्रचार थमने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। जिला एवं बाहर से आए पुलिस बल को मतदान केंद्रों एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया। पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने बताया कि 16 नवम्बर को मतदान की तैयारियां लगभग पूर्णता की ओर हैं। जिले में होटल, लॉज एवं धर्मशाला संचालकों को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को पर्याप्त आधार के बिना ठहराए नहीं। जो भी मतदान प्रभावित करता हुआ दिखाई देगा, उसे तत्काल सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाए। रात में भी चुनाव वाले क्षेत्र की विशेष निगरानी रखी जा रही है। चारों निकायों में चुनाव को लेकर करीब 900 जवानों की तैनाती रहेगी।
मीना ने बताया कि चुनाव व्यवस्था को लेकर जोधपुर पुलिस के जवान, मेवाड़ भील कोर (एमबीसी), आरएसी की तैनाती की गई है। वहीं पुलिसकर्मियों को मतदान दल के साथ रवाना करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एएसपी तथा डीएसपी को प्रभारी नियुक्त किया है। सिरोही, शिवगंज में 75-75 तथा माउंट आबू तथा पिण्डवाड़ा में 50-50 जवान रिजर्व रहेंगे। इसके अलावा 100 जने हर वक्त तैयार रहेंगे। 19 पुलिस मोबाइल टीम का गठन किया है।
माउंट आबू . नगरपालिका चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी वार्डों के कांग्रेस, भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशियों व समर्थकों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए करो और मरो की नीति के तहत ऐड़ी-चोटी का जोर लगाया। भौंपू प्रचार का कोलाहल थमने के बाद प्रत्याशी घर-घर मतदाताओं से रूबरू हो रहे हैं। राज्य की सर्वाधिक चर्चित माउंट आबू नगरपालिका के 25 वार्डों के चुनावों में उतरे सभी 68 प्रत्याशियों के हौसले बुलंद हैं। रिटर्निंग अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी के अनुसार माउंट आबू के 25 वार्डों में 13 हजार 479 मतदाता हैं। वार्ड एक में 530, दो में 584, तीन में 578, चार में 450, पांच में 549, छह में 519, सात में 569, आठ में 628, नौ में 489, दस में 686, 11 में 581, 12 में 392, 13 में 454, 14 में 507, 15 में 525, 16 में 351, 17 में 596, 18 में 594, 19 में 428, 20 में 557, 21 में 521, 22 में 856, 23 में 487, 24 में 556 व वार्ड 25 में 492 मतदाता हैं। इनके लिए मतदान केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। वार्ड एक के मतदाता राउमावि. बायां भाग, दो के सहायक अभियंता जलदाय विभाग दायंा भाग, तीन के केन्द्रीय सार्वजनिक निर्माण विभाग, चार के सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग पटवारी कार्यालय के पास, पांच के राउमावि के दायां भाग, छह के राउमावि. के मध्य भाग, सात के राप्रावि. माचगांव, आठ के उप वन संरक्षक वन्यजीव वन विभाग, नौ के पशु चिकित्सालय बायां भाग, दस के नगरपालिका कार्यालय, 11 के राबाउमावि. बायां भाग, 12 के राप्रावि. हेटमजी, 13 के केंद्रीय विद्यालय, 14 के राप्रावि. अंबेडकर कॉलोनी, 15 के पशु चिकित्सालय दायां भाग, 16 के राबाउमावि. दायां भाग, 17 के स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बायां भाग, 18 के सहायक अभियंता जलदाय विभाग बायां भाग, 19 के राउप्रावि. तोरणा दायां भाग, 20 के स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र दायां भाग, 21 के राउप्रावि. तोरणा के बायंा भाग, 22 के रामावि. देलवाड़ा के बायां भाग, 23 के रामावि. देलवाड़ा के मध्य भाग व वार्ड 25 के मतदाता डाइट भवन में मतदान करेंगे।
48 घंटे तक नहीं बिकेगी मदिरा, बेचते-बांटते पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
सिरोही जिले के शिवगंज, माउंट आबू, पिण्डवाड़ा और सिरोही शहर में शुक्रवार और शनिवार को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। निकाय चुनाव को देखते हुए इन शहरों में पांच किलोमीटर तक की परिधि में शराब बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंंध रहेगा। बेचते-बांटते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। जिला आबकारी ओपी पंवार के अनुसार निकाय चुनाव के कारण नगरपरिषद सिरोही, नगरपालिका शिवगंज, पिण्डवाड़ा और माउंट आबू की सीमा में पांच किलोमीटर तक गुरुवार शाम पांच बजे से शनिवार शाम पांच बजे तक सूखा दिवस रहेगा। इस अवधि में इन क्षेत्रों में मदिरा की बिक्री, शराब पीना, मदिरा संग्रहण और वितरण पूर्णत: बंद रहेगा। ऐसा करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चुनाव को देखते हुए आबकारी निरीक्षक सिरोही और आबूरोड की ओर से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इसमें आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारियों, जमादारों और सिपाहियों को शामिल किया गया और क्षेत्रवार टीम बनाई गई। निकाय चुनाव क्षेत्र में पांच किमी के दायरे में आने वाली शराब की दुकानों को सील किया गया। अब यह दुकानें 16 नवम्बर की शाम पांच बजे मतदान समाप्ति पर खुलेंगी।
पर्यवेक्षक सिरोही पहुंचे
सिरोही. निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार शाम को पर्यवेक्षक ओमप्रकाश बुनकर सर्किट हाउस पहुंचे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रिछपालसिंह बुरड़क, रिटर्निंग अधिकारी हंसमुख कुमार एवं प्रभारी पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ सुनील कुमार गर्ग ने स्वागत किया। निर्वाचन से संबंधित कोई भी शिकायत मोबाइल नम्बर 946 8 8 17307 पर की जा सकती है तथा सर्किट हाऊस के कमरा नम्बर 6 में पर्यवेक्षक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नम्बर 02972-22178 0 हैं। माउंट में प्रकाशचद्र पवन को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वे शाम को सर्किट हाउस पहुंचे तथा इनका मोबाइल नम्बर 7014498048 है। इनसे चुनावी समस्याओं के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।
अंतिम प्रशिक्षण आज
शुक्रवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद सभी मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सोलंकी ने बताया कि नगर परिषद सिरोही के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण नवीन भवन, नगर पालिका शिवगंज के लिए राजकीय महाविद्यालय, पिण्डवाड़ा के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा माउंट आबू के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिया जाएगा।
कल अवकाश घोषित
जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविन्द्र कुमार जोशी ने चारों निकायों में मतदान दिवस 16 नवम्बर को न्यायालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो