scriptचातुर्मास परिवर्तन यात्रा सम्पन्न, सिरोही जैन वीसी में दिनभर हुए धार्मिक कार्यक्रम | Chaturmas Parivartan Yatra sirohi | Patrika News

चातुर्मास परिवर्तन यात्रा सम्पन्न, सिरोही जैन वीसी में दिनभर हुए धार्मिक कार्यक्रम

locationसिरोहीPublished: Nov 12, 2019 07:10:45 pm

सिरोही. चातुर्मास परिवर्तन यात्रा को लेकर मंगलवार सुबह जैन वीसी में ढोल-ढमाकों के साथ कई कार्यक्रम हुए। भक्तामर पाठ कर शत्रुंजय की भाव यात्रा हुई।

चातुर्मास परिवर्तन यात्रा सम्पन्न, सिरोही जैन वीसी में दिनभर हुए धार्मिक कार्यक्रम

sirohi

सिरोही. चातुर्मास परिवर्तन यात्रा को लेकर मंगलवार सुबह जैन वीसी में ढोल-ढमाकों के साथ कई कार्यक्रम हुए। भक्तामर पाठ कर शत्रुंजय की भाव यात्रा हुई। गुरुदेव विश्वोदय कीर्तिसागर महाराज ने चातुर्मास परिवर्तन विमला देवी कांतिलाल के यहां किया। साध्वी भगवंत ने जयंतीलाल विजयराज परिवार के यहां चातुर्मास परिवर्तन किया। इसके बाद चतुर्विद संघ की उपस्थिति में शंकरलाल हीराचंद परिवार की ओर से शासन ध्वज फहराया गया। ट्रस्टी अश्विन शाह ने बताया कि इसके बाद पारसमल सिंघी, अतुल सिंघी आदि परिवार ने पगलिए करते हुए चतुर्विद संघ के साथ गुरुदेव ने सारणेश्वर दरवाजे की ओर प्रस्थान किया। वहां पर सभी मांगलिक सुनाकर आशीर्वाद देकर कोलरगढ़ तीर्थ के लिए विहार किया।
भक्ति में ही जीवन का सार-साध्वी यत्नदर्शिता
मंडार. साध्वी यत्नदर्शिता श्रीजी ने कहा धर्म ही जीवन का आधार है। साधु-संत समाज के लिए चलता-फिरता दवाखाना हैं। वे दिव्य प्रवचनों के माध्यम सें मानव के विभिन्न रोगों का निदान कर उनका धर्म की राह पर चलने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। वे मंगलवार सुबह चातुर्मास पूर्ण होने पर आयोजित साथसण परिवर्तन यात्रा के पूर्व लाभार्थी हितेश जैन व गमनलाल कोठारी परिवार की ओर से आयोजित मंगल पगलिया कार्यक्रम पर बोल रही थी। बाद में चतुर्विद संघ के साथ कारवां गुजरात साथसण की ओर बाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ।
साध्वी ने कहा कि परमात्मा की भक्ति के अलावा दुनिया में सबकुछ शून्य है। धर्म ही मानव जीवन का मार्ग प्रशस्त करता है। उसके बिना मानव खाली व अधूरा है। चातुर्मास में केवल भक्ति ही होती है। इससे पूर्व साध्वी जैन अपासरा से बाजे-गाजे व चतुर्विद संघ के साथ महावीर स्वामी जिनालय पहुंचीं जहां देव दर्शन व वंदन कर परमात्मा का पूजन किया। बाद में लाभार्थी गमनलाल कोठारी व हितेश जैन के निवास पर पहुंचकर दिव्य मंगल पगलिया कार्यक्रम हुआ। लाभार्थी परिवार की प्रेमलता, कविता, श्रेष्ठा व निष्ठा ने चावल से गवली बनाकर वंदन कर स्वागत किया। हितेश जैन परिवार की ओर से साध्वी को शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो