16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिन में बाइक से रैकी, अंधेरे में चोरी, जाग होने पर धमकाकर वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार

सिरोही. अनादरा थाना पुलिस की टीम ने शनिवार को शातिर चोरों की गैंग का राजफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चार बाइक भी बरामद की है।

2 min read
Google source verification
sirohi

दिन में बाइक से रैकी, अंधेरे में चोरी, जाग होने पर धमकाकर वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार

सिरोही. अनादरा थाना पुलिस की टीम ने शनिवार को शातिर चोरों की गैंग का राजफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चार बाइक भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने बताया कि जिले में नकबजनी, दुपहिया वाहन चोरी समेत अन्य वारदात के राजफाश को लेकर एएसपी नारायणसिंह व रेवदर डीएसपी फाऊलाल मीणा के सुपरविजन में अनादरा थाना प्रभारी हमीरसिह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी समेत विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए गडिया (पिण्डवाड़ा) निवासी पींटाराम पुत्र परथा गरासिया, मदलावा फली मालप (पिण्डवाड़ा) निवासी ़करूण कुमार पुत्र खुमाराम गरासिया, मेवाड़ों का मठ (बेकरिया) उदयपुर निवासी मांगाराम पुत्र मीठाराम गरासिया, मेवाड़ों का मठ (बेकरिया) उदयपुर निवासी सनाराम उर्फ चेनीया उर्फ शंकरलाल पुत्र नोनाराम गरासिया व जीताराम उर्फ थावरा गरासिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पर आरोपियों ने विभिन्न स्थानों पर १४ से अधिक वारदात कबूली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर नकबजन, मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य है।
लूट की नीयत से हत्या करना भी कबूला
पुलिस पूछताछ में सनाराम ने पुलिस थाना सुमेरपुर के गांव भारूदा व पुलिस थाना बरलूट के गांव झाड़ोलीवीर मेें साथियों के साथ मिलकर घर में सो रही बुजुर्ग महिलाओं की लूट की नीयत से गला दबाकर हत्या कर करना स्वीकार किया है।
ये वारदात कबूली
आरोपियों ने साथियों के साथ अलग-अलग गैंग बनाकर कई वारदात को अंजाम देना कबूला है। २९ मई की रात में पावापुरी जैन मंदिर में चोरी करना, २७ अप्रेल की रात जैन मंदिर सनवाड़ा व अस्पताल के पास दुकान का ताला तोडकर चोरी करना, २१ अप्रेल की रात सिरोडी में घांची समाज के सांवलाजी मंदिर में चोरी, २७ अप्रेल की रात जैन मंदिर मांडोली (जालोर) में चोरी करना, २१ मई की रात जैन मंदिर कलक्ट्रेट पास सिरोही में मूर्तियों को तोडऩा व चोरी करना कबूला है। इसके अलावा गोगुन्दा (उदयपुर) में मन्दिर में चोरी करना, रानी के पास बीजोआ गांव में सूने घर व मंदिर में चोरी करना, सिरोही शहर के टांकरिया कॉलोनी में घर में चोरी करना, गोयली व टांकरिया (सिरोही), खामोड़ा (कुंभलगढ़) रलीयाखुर्द (गोगूंदा) से बाइक चोरी व अजारी (पिण्डवाडा) में घर में चोरी का प्रयास करना कबूल किया है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि आरोपी अलग-अलग बाइक पर क्षेत्र में घूमकर घर व मंदिरों की रैकी करते थे। वहीं रात में घर व मंदिरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। घर में घुसने के दौरान अगर कहीं सदस्यों की जाग होने पर डरा-धमका कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। इसके अलावा गली व घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल का ताला तोड़कर चोरी कर लेते थे।
टीम की रही सराहनीय भूमिका
अनादरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम में साइबर सैल सिरोही के हैड कांस्टेबल भवानीसिंह, अनादरा थाना के कांस्टेबल हरिराम, कुलदीपसिंह, रतनसिंह, बन्नेसिंह, सुखदेव, मुकेश कुमार, दलाराम की सराहनीय भूमिका रही।