
aburoad
आबूरोड. अब रैकिंग नहीं बल्कि होटलों की तर्ज पर स्टार के जरिए स्वच्छ शहर की पहचान होगी। केन्द्र सरकार ने इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण का पैटर्न बदल दिया है। ऐसे में शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग इस बार नम्बर से नहीं स्टार के आधार पर होगी। जिसमें स्टार एक, दो और चार के लिए राज्य स्तर पर रैकिंग की जाएगी। राज्य सरकार स्टार 3,5 व 7 के प्रमाणीकरण के लिए खुद फैसला न लेते हुए केन्द्र सरकार को अनुरोध भेजेगी। इसके बाद केन्द्र से स्वतंत्र एजेंसी जांच करने आएगी। 7 स्टार पाने वाले शहर को स्वच्छता की टॉप सूची में जगह मिलेगी। आगामी जनवरी माह में संभावित सर्वे में चार हजार नम्बर की परीक्षा नहीं होगी, बल्कि 1 से 7 स्टार दिए जाएंगे। इसके लिए शहर में स्वच्छता साबित के लिए नगर पालिका स्टाफ को मशक्कत करनी पड़ेगी।
रैटिंग के लिए यह रहेगी चुनौती
रैटिंग के मानक स्टार रैटिंग के लिए पहली प्राथमिकता कचरा मुक्त सिस्टम होगा। यानि गील-सूखा कचरा अलग करना, सौ प्रतिशत डोर-टू-डोर संग्रहण के साथ ही कचरे का निस्तारण करना अहम होगा। कॉमर्शियल एरिया में दो बार और आवासीय में एक बार सफाई शामिल है। कहीं भी कचरा पड़ा न रहना भी स्टार रैटिंग की पहली शर्त है।
ऐसे तय होगी शहर की स्टार रेटिंग
नगर विकास विभाग ने कचरा मुक्त शहरों के लिए स्टार रैटिंग निर्धारित कर दी है। नगरीय निकायों को 1,2 व 4 स्टार प्रदेश स्तर पर तथा 3,6 व 7 स्टार ओडीएफ वाले शहर को दिए जाएंगे। आबूरोड नगर पालिका मार्च या अप्रेल में ओडीएफ घोषित हो चुकी है। गत वर्ष की स्वच्छता रैकिंग में आबूरोड पालिका को १९५० स्कोर मिले थे।
इस बार नया पैटर्न
स्टार रैटिंग अगले महीने तक का समय मिलेगा। सर्वे के लिए जिन शहरों को शामिल किया जाएगा, उन निकायों को दिसम्बर तक का समय दिया जाएगा। इसी अवधि में उन्हें स्वच्छता के तय मानकों के अनुसार साफ. सफाई करानी होगी। इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के आने से लेकर उनके कामकाज की पूरी जानकारी निगम प्रशासन को दे दी गई थीए लेकिन गुणवत्ता का स्तर बेहतर करने के लिए गोपनीय जांच की योजना है।
इनका कहना...
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केन्द्र सरकार ने पैटर्न बदला है। स्टार के आधार पर सर्वे होगा। 6 या 7 जनवरी 2019 को टीम के आने की संभावना है।
- महेन्द्र चौधरी, ईओ नगर पालिका आबूरोड।
Published on:
16 Nov 2018 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
