29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काला पत्थर हिल व एवरेस्ट बेस की चढ़ाई कर वहां फहराया देश का तिरंगा व सिरोही का ध्वज

महेन्द्र वाघेला - दिलीप ने देश भक्ति से किया सिरोही का नाम रोशन - वर्तमान में अपने श्रेष्ठ कार्याे से माउंट आबू ब्राण्ड प्रमोटर व सिरोही ब्राण्ड एम्बेसडर है दिलीप सिरोही. जिले में एक ऐसा युवा है जिसके देश प्रेम और देशभक्ति के जज्बे को हम सलाम करते हैं। इस युवा ने कई ऐसे कार्य किये हैं, जिनकी वजह से जिला स्तर पर तो सम्मानित हुए ही है, अलग-अलग राज्यों में भी इनको सम्मानित किया जा चुका है। इनका नाम है दिलीप पटेल सिरोही।

2 min read
Google source verification
Sirohi

सिरोही. काला पत्थर हिल पर भारत का तीरंगा फहराते दिलीप पटेल सिरोही (फाइल फोटो)

पटेल ने काला पत्थर हिल पर भारत का तिरंगा फहराया, सिरोही से लोंगेवाला (भारत-पाकिस्तान) बॉर्डर तक निकली संदेश यात्रा का नेतृत्व किया। बाइक राइड पर वल्र्ड रिकार्ड भी अपने नाम किया है। इस प्रकार के अनेकों साहसी व देश प्रेम के कार्य कर दिलीप पटेल ने सिरोही का नाम रोशन किया है। पटेल के कार्याे को देखते हुए माउंट आबू नगर पालिका ने माउंट आबू का ब्रांड प्रमोटर तथा सिरोही नगर परिषदïï ने सिरोही का ब्रांड प्रमोटर नियुक्त किया।

जिसमें वर्ष-2015 में बाइक राइडिंग से सिंहस्थ कुंभ का प्रचार कर देश और धर्म का गौरव बढ़ाया। 2017 में असम में होने वाले अम्बुबाची मेले का प्रचार किया। 2018 में सिरोही से शुरू होकर लोंगेवाला (भारत पाकिस्तान बॉर्डर) तक बाइक राइडिंग पर तिरंगा ध्वज के साथ संदेश यात्रा निकाली। जिसका उद्देश्य सैनिकों को आमजन ने लिखे अपने देश प्रेम के संदेशों को खतों के माध्यम से उन सैनिकों तक पहुंचाया। साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। बाइक राइडिंग कर अब तक 34 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। 2019 में पर्वतारोही बनकर काला पत्थर व एवरेस्ट बेस की चढ़ाई कर वहां देश का तिरंगा फहराया। उसी के साथ अपने शहर देवनगरी सिरोही के ध्वज को पहली बार काला पत्थर व एवरेस्ट बेस पर लहराया। उसके बाद देश का गौरव बढ़ाते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
पटेल की उपलब्धियां

दिलीप पटेल सिरोही को फिट इंडिया, अतुल्य भारत, गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड, वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड (यूके), इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, आईइए (अन्तरराष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार), इंडिया स्टार पेशन पुरस्कार, कर्नाटका बुक ऑफ रिकॉर्ड, असम बुक ऑफ रिकॉर्ड, हौसला वल्र्ड रिकॉर्ड, चैम्पियन बुक ऑफ रिकॉर्ड, वज्र वल्र्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वे जिला एवं तहसील स्तर पर भी कई बार सम्मानित हो चुके हैं।
इनका कहना
सफलता हमेशा मेहनत मांगती है

सफलता हमेशा मेहनत मांगती है और मेहनत से सफलता हासिल करने के लिए लगन से कार्य को अंजाम देना जरूरी है। इसलिए देश के युवाओं से कहना चाहूंगा कि अपने काम से लगाव रखिये और मेहनत करते रहिये। सफलता इक ना इक दिन आपके कदमों में होगी।
- दिलीप पटेल सिरोही, ब्राण्ड प्रमोटर, माउंट आबू

Story Loader