scriptजिले में जमकर बरसे मेघ, 18 बांध छलके, नदी – नाले उफान पर | Clouds rained heavily in the district, 18 dams spilled, rivers and str | Patrika News

जिले में जमकर बरसे मेघ, 18 बांध छलके, नदी – नाले उफान पर

locationसिरोहीPublished: Aug 24, 2022 03:41:11 pm

माउंट आबू में साढ़े पांच व आबूरोड में पांच इंच बारिशआबूरोड के निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति

जिले में जमकर बरसे मेघ, 18 बांध छलके, नदी - नाले उफान पर

जिले में जमकर बरसे मेघ, 18 बांध छलके, नदी – नाले उफान पर

सिरोही. जिले में चार दिन के अंतराल के बाद सोमवार से फिर से मानसून जिले में सक्रिय हो गया है। शहर व जिले के अधिकांश भागों में मंगलवार को दिन भर बारिश का दौर जारी रहा। मंगलवार को अलसुबह हुई बारिश से नदी नाले उफान पर रहे । जिले के 34 में से 18 बांध ऑवर फ्लो हो गए है। वहीं शेष सभी बांधों में पानी की आवक जारी है। मंगलवार शाम 4 बजे तक 32 घंटों में सर्वाधिक बारिश मांउट आबू में 5.41 , आबूरोड में 5.16, देलदर में 4.70, सिरोही में 2.75 इंच बारिश दर्ज की गई है। आबूरोड क्षेत्र में हुई बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे जन जीवन काफी प्रभावित हुआ। जिले में दिन भर बारिश की झड़ी लगी रही। दिन भर में रूक रूक कर कभी तेज व कभी मध्यम दर्जे की बारिश होती रही। इससे तापमान में भी गिरावट आई है। सिरोही में मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जलाशयों में पानी की आवक जारी

जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में मंगलवार को हुई बारिश से शहर के मुख्य पेयजल जलाशय अणगौर बांध में पानी की आवक जारी है, जिससे मंगलवार शाम चार बजे तक 20.65 फीट पानी का गेज मापा। वहीं जिले के धांता बांध में 24.40 फीट, कामेरी बांध में 7.75 मीटर, सूकली सेलवाडा बांध में 22.40 मीटर, सिरोही के कालकाजी तालाब में 3 फीट व अखेलाव तालाब में 12 फीट पानी का गेज मापा गया।
 इन बांधों पर चल रही चादर

1. वेस्ट बनास, 2. टोकरा, 3. भूला, 4. कादम्बरी, 5. बगेरी, 6. वासा, 7. सरूपसागर, 8. करोड़ीध्वज, 9. वालोरिया, 10. चिनार, 11. गंगाजली, 12. गिरवर, 13. माण्डवाडा, 14. केर, 15. गोडाना, 16. महादेव नाला, 17. उडवारिया, 18. कुईसांगना
32 घंटों में कहां कितनी बारिश

(मंगलवार शाम 4 बजे तक, कंट्रोल रूम के अनुसार)

आबूपर्वत 130 एमएम

पिण्डवाड़ा 31 एमएम

आबूरोड 124 एमएम

सिरोही 7 एमएम

रेवदर 23 एमएम
शिवगंज 28 एमएम

देलदर 113 एमएम

अब तक कुल बारिश

मंगलवार शाम 4 बजे तक

माउंट आबू 2056 एमएम

पिण्डवाड़ा 859 एमएम

आबूरोड 1048 एमएम

सिरोही 633 एमएम
रेवदर 642 एमएम

शिवगंज 599 एमएम

देलदर 844 एमएम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो