सिरोही

100 मीटर दौड़ में राहुल व 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में गोवर्धन सिंह रहे अव्वल

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन

3 min read
सिरोही. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी।

सिरोही.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का मंगलवार को समापन हुआ। प्राधिकरण के सचिव रामदेव सांदू ने बताया कि प्रतियोगिता के अन्तर्गत कक्षा 8 से 12 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने कुल 11 खेलों में उत्साह से भाग लेकर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस, बेड मिंटन, बास्केटबॉल तथा एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर) खेलों में खिलाडि़यों ने दमखम दिखाया।

टेबल टेनिस प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में आनन्द बाल विद्या मन्दिर शिवगंज तालुका से किंजल सुथार प्रथम, छात्र वर्ग में जीएसएसएस रूखाड़ा से हर्षवर्धन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बेडमिंटन में छात्रा वर्ग में राबाउमावि पिण्डवाड़ा की वन्दना ने प्रथम एवं राबाउमावि सिरोही की तान्या सेन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बेडमिंटन छात्र वर्ग में राउमावि गोयली के राहुल माली ने प्रथम एवं राउमावि सोरड़ा के ध्रुव जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

100 मीटर दौड़ में जीएसएस धनारी (पिण्डवाडा़) के राहुल कुमार ने 13.64 सेकण्ड के साथ प्रथम, जीएसएसएस कृष्णगंज (सिरोही) के इरफान खान ने 14 सेकण्ड के साथ द्वितीय और जीएसएसएस शिवगंज के रूपेश ने 14.05 सेकण्ड के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ के महिला वर्ग में जीएसएसएस चूली की पूरण कंवर ने 16.70 सेकण्ड के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में महात्मा गांधी सी.सैकण्डरी स्कूल जावाल के गोवर्धन सिंह ने 28.68 सेकण्ड के साथ प्रथम और जीएसएसएस शिवगंज के श्रवण सिंह ने 29.10 सेकण्ड के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

200 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में पूजा रही प्रथम स्थान पर

200 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में जीएसएसएस चूली की पूजा कुमारी ने 32.51 सेकण्ड के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में जीएसएसएस शिवगंज के सज्जन सिंह 1 मिनट 5 सेकण्ड के साथ प्रथम, राउमावि नवीन भवन सिरोही के शंकर लाल ने 1 मिनट 9 सेकण्ड के साथ द्वितीय एवं जीएसएसएस आरासणा के मुकेश कुमार ने 1 मिनट 11 सेकण्ड के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग की लंबी कूद में राउमावि नवीन भवन सिरोही के कसना राम ने 4.65 मीटर कूद के साथ प्रथम, जीएसएसएस शिवगंज के श्रवण सिंह ने 4.62 मीटर के साथ द्वितीय और जीएसएसएस आरासणा के कैलाश कुमार ने 4.20 मीटर के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ऊंची कूद छात्रा वर्ग में खुशबू कंवर प्रथम

ऊंची कूद छात्र वर्ग में राउमावि नवीन भवन सिरोही के अरिहन्त ने 1.40 मीटर कूद के साथ प्रथम, जीएसएसएस आरासणा के योगेश कुमार ने 1.35 मीटर के साथ द्वितीय और जीएसएसएस शिवगंज के राहुल कुमार ने 1.35 मीटर के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद के अन्तर्गत छात्रा वर्ग में जीएसएसएस शिवगंज की खुशबू कंवर ने 1.15 मीटर कूद के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल टीम इवेंट में जीएसएसएस सरूपगंज की टीम ने प्रथम तथा जीएसएसएस रूखाड़ा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बास्केटबॉल में जीएसएसएस भाटकड़ा ने प्रथम, फुटबॉल में ईमानुअल मिशन सीनियर सैकण्डरी स्कूल सिरोही ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में जीएसएसएस पिण्डवाड़ा ने प्रथम, जीएसएसएस चूली ने द्वितीय तथा राउमावि नवीन भवन सिरोही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ी संभाग स्तर पर लेंगे भाग

जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी-टीम संभाग स्तर पर जोधपुर में 28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके उपरांत संभाग स्तर के विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में नोडल अधिकारी जितेन्द्र कांटीवाल, प्रतियोगिता प्रभारी अमृतलाल माली, दिनेश कुमार व्यास, वेरसिंह देवड़ा, रतन सिंह कुम्पावत, अम्बालाल, सुशीला खत्री, शरद सिंह, लोकेश चारण, चक्रवर्ती सिंह देवड़ा, गुलाब सिंह देवड़ा, गोपालराम पुरोहित, गौरीशंकर पुरोहित, जयशंकर पुरोहित, अनुपमा राठौड, प्रतापराम, रामलाल पटेल, रन्जी स्मिथ, धीरेन्द्र सिंह, नाथुराम, तेजसिंह व कपुराराम माली आदि का सहयोग रहा। जिला खेल कार्यालय, नगर परिषद, चिकित्सा विभाग का भी प्रतियोगिता आयोजन में विशेष सहयोग रहा।

Published on:
22 Nov 2022 07:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर