
SIORHI
सिरोही.जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी ने साफ कहा कि चुनाव में जिन लोगों ने पार्टी लाइन से परे जाकर काम किया है, उनकी जानकारी प्रभारी, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और पार्टी आलाकमान को दे दी गई है। लिखित में भी सारी जानकारी जल्द ही आलाकमान को भेज देंगे। साथ ही, यह भी कहा कि भितरघात के बारे में आप जो पूछना चाहेंगे वह पूरी बात 23 मई के बाद बताएंगे।
उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में भितरघात करने के सवाल पर कहा, हो सकता है कि लोगों ने कुछ अच्छी बात सुनी होगी तो बाहर आई होगी। मैं यह नहीं कह सकता कि यह सही है या गलत लेकिन मैंने अपनी बात आलाकमान तक पहुंचा दी है और लिखित में भी पूरी रिपोर्ट जल्द ही भेजने वाला हूं। उन्होंने विधायक संयम लोढ़ा का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों ही इशारों में यह तक कह दिया कि किसी ने पार्टी के साथ रहकर गलत किया है तो उसे यह गलत फहमी नहीं होनी चाहिए कि मैं बहुत बड़ा व्यक्ति हूं और मेरे पीछे ही दुनिया चलती है या पार्टी चलती है। अगर ऐसा समझते हंै तो मैं समझता हूं वह अभिमान से भरा हुआ व्यक्ति होता है लेकिन कुदरत भी उसका हमेशा साथ नहीं देती। जनता और पार्टी के पीछे ही हमारी हैसियत और हमारी औकात है।
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में किसी ने ठीक काम नहीं किया है। उसके बारे में भी बताएंगे। जिन्होंने ठीक काम किया है उनकी वकालात करेंगे। जो पार्टी में नहीं था और पार्टी में साथ आकर खड़ा हुआ है। उसने फिर भी पार्टी का साथ नहीं दिया उसके बारे में भी बताएंगे। इससे पहले उन्होंने निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन, पोलिंग पार्टियों, मीडिया और जनता को धन्यवाद दिया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य भी मौजूद थे।
आज नहीं थे साथ
देवासी के साथ सिरोही में गत संवाददाता सम्मेलन और चुनावी सभा में मौजूद रहे संयम लोढ़ा शुक्रवार को साथ नहीं दिखे। कलक्टर व एसपी से मिले कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल में भी वे मौजूद नहीं रहे।
मुझे जानकारी नहीं
उधर, लोढ़ा ने इन आरोपों के बारे में कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है।
Published on:
11 May 2019 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
