16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतिभाओं को मिला मंच तो जमकर लगाए ठुमके

सिरोही. पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार रात पुलिस लाइन परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पुलिसकर्मियों के बच्चों ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी।

less than 1 minute read
Google source verification
sirohi

प्रतिभाओं को मिला मंच तो जमकर लगाए ठुमके

सिरोही. पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार रात पुलिस लाइन परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पुलिसकर्मियों के बच्चों ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं सोमवार को सवेरे पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया। इसमें जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने पुलिसकर्मियों को विभिन्न सेवा चिह्न से सम्मानित किया। इसके बाद पुलिस लाइन सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन गया। इसमें पुलिस अधिकारियों व जवानों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। वहीं चिकित्सकों की ओर से पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसमें आंख, ब्लडप्रेशर, शूगर, ईएनटी, समेत अन्य बीमारियों की जांच कर उपचार व परामर्श दिया गया। इस मौके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणसिंह राजपुरोहित, सिरोही डीएसपी ओमकुमार, माउंट आबू डीएसपी प्रवीण कुमार, रेवदर डीएसपी फाउलाल, कोतवाली थाना प्रभारी बुधाराम बिश्नोई, आबूरोड रीको थाना प्रभारी चम्पाराम, आबूरोड शहर थाना प्रभारी अनिल बिश्नोई, आबूरोड सदर थाना प्रभारी हंसाराम सिरवी, पिण्डवाड़ा थाना प्रभारी सुमेरसिंह, अनादरा थाना प्रभारी हमीरसिंह भाटी आदि मौजूद थे।
..और खूब बटौरी तालियां
सांस्कृतिक कार्यक्रम में पति-पत्नी की जोड़ी ने फिल्मी गीत की धुन पर नृत्य पेश कर खूब तालियां बटौरी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित सीआई आनंद कुमार व पुलिस लाइन संचित निरीक्षक अनिता रानी ने भी जमकर कदम थिरकाए। वहीं कार्यक्रम के अंत में कलक्टर व एसपी ने भी जवानों के साथ नृत्य किया।
समाजसेवियों का सम्मान
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का भी सम्मान किया गया। इस मौके समाजसेवी रघुभाई माली, लायंस क्लब के प्रकाश प्रजापति आदि को जिला कलक्टर व एसपी ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग