scriptजिला स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता 25 से, आवेदन की अंतिम तिथि 23 | District level tribal sports competition from 25, last date of applica | Patrika News

जिला स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता 25 से, आवेदन की अंतिम तिथि 23

locationसिरोहीPublished: Nov 15, 2019 06:45:20 pm

सिरोही. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र सिरोही की ओर से जिला स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता 25 व 26 नवम्बर को होगी।

जिला स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता 25 से, आवेदन की अंतिम तिथि 23

sirohi

सिरोही. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र सिरोही की ओर से जिला स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता 25 व 26 नवम्बर को होगी। प्रतियोगिता जिला मुख्यालय स्थित अरविन्द पैवेलियन में खेली जाएगी। इसमें वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, हैण्डबॉल, हॉकी, तीरंदाजी प्रतियोगिताएं होंगी।
जिला खेल अधिकारी उमा दाधीच ने बताया कि प्रतियोगिता में जनजाति क्षेत्र के 16 वर्ष के बालक-बालिकाएं भाग ले सकती हैं। प्रतियोगिता को लेकर शारीरिक शिक्षक भीकसिंह देवड़ा को प्रभारी बनाया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी अरन्दि पैवेलियन से आवेदन लेकर जमा करवा सकते हैं। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 23 नवम्बर रखी गईहै। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक बांसवाड़ा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
वर्षा, आफरीन और सपना अव्वल
सिरोही. राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी राजकुमारी के नेतृत्व में शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। इसमें क्विज, भाषण, निबंध समेत अन्य प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. कमला बंधु ने की। डॉ. बंधु ने विद्यार्थियों को महात्मा गांधी का स्वतन्त्रता में योगदान व उनके जीवन, आदर्शों के बारे में बताया। साथ ही उनके आदर्शों को जीवन में उतारने को कहा। क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक सहायक आचार्य दिनेश कुमार सोनी, विमल कुमार यादव व डॉ. रेणु रहे। क्विज में वर्षा कुमारी प्रथम, रूपाली सोलंकी द्वितीय स्थान पर रही। सह आचार्य मनीष कुमार, सहायक आचार्य विमल कुमार यादव व प्रीया मीणा भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। इसमें आफरीन प्रथम, सूमन गिल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निबंध में सपना कुमारी प्रथम व रूपाली सोलंकी दूसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम अधिकारी राजकुमारी ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों को 26 नवम्बर को जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो